जन्माष्टमी में राधारानी से दिखेंगी आप, वियर करें 10 सलवार सूट
Hindi

जन्माष्टमी में राधारानी से दिखेंगी आप, वियर करें 10 सलवार सूट

जन्माष्टमी सलवार सूट डिजाइन
Hindi

जन्माष्टमी सलवार सूट डिजाइन

इस बार जन्माष्टमी 2024 26 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे अगर आप भी आउटफिट के लिए परेशान हैं तो बॉलीवुड हसीनाओ के लेटेस्ट सलवार सूट कलेक्शन ट्राई कर अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
शरारा सेट
Hindi

शरारा सेट

पूजा हेगड़े सा शरारा सेट जन्माष्टमी पर गजब लुक देगा। बाजार में 1500 में इससे-मिलता जुलता सूट मिल जाएगा। जिसे आप हैवी इयररिंग्स और बैंग्ल्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pooja hegde/instagram
प्रिटेड कुर्ता सेट
Hindi

प्रिटेड कुर्ता सेट

सारा अली खान का प्रिंटेड कुर्ता सेट सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। आप बाजार से 1 हजार में ऐसा सूट खरीद सकती हैं। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी वियर करना ना भूलें। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

डिजाइन पैंट सूट

हैली शाह का डिजाइनर पैंट सूट काफी स्टाइलिश है। आप भी टेलर भैया से ऐसा सूट सिलवाएं। जन्माष्टमी पर ये सबसे हटकर लुक देगा। आउटफिट के साथ चांदबालियां प्यारी लगेंगी। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

अनारकली सूट डिजाइन

जेनिफर विगेंट सा अनारकली सूट मार्केट में मिल जाएगा। उन्होंने हैवी सिल्क फैब्रिक पर इसे कैरी किया है। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा और बेल्ट एलीगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi

ए लाइन कुर्ता सूट

सोनाक्षी सिन्हा का ए लाइन कुर्ता सेट भी जन्माष्टमी पर वियर कर सकती हैं। आजकल ये ये सलवार सूट ट्रेंड में है। आप पर्ल जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: sonakshi sinha/instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी शरारा

जन्माष्टमी पर स्टाइलिश और हैवी लुक चाहिए तो आशिका भाटिया सा हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सेट चुनें। मार्केट में 3-4 हजार मे ये मिल जाएगा। आप इसे नो जूलरी लुक के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: Aashika Bhatia/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट सूट अफॉर्डेबल रेट में गजब लुक देते हैं। आप भी वी नेक पैर्टन पर इसे ऑप्शन बनाएं। स्लीक बन और मैचिंग पर्ल इयररिंग्स अटायर में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पंजाबी सूट

जन्माष्टमी पर रश्मि देशाई सा पंजाबी सूट वियर कर सकती हैं। वाइब्रेंट कलर में ये प्यारा लगेगा। आप पर्ल नेकलेस और परांदा चोटी संग इसे स्टाइल कर अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: rashamidesai/instagram

ननद-सास हैं चार कदम आगे, Deepika Padukon की ननद का 600,000 का बैग सबूत

त्योहार से लेकर पार्टी-शादी,सब में छा जाएंगी Shilpa Shetty सी 10 Saree

सोने सी खरी दिखेंगी आप,हरितालिका तीज पर चुनें ऐसी 10 हरी साड़ी

तारक मेहता की सोनू हैं फैशनेबल कुड़ी,Jheel Mehta से चुनें 8 Ethnic लुक