Lifestyle

लग्जरी वेन्यू नहीं इस चट्टान के सामने शादी करने के लिए तरसते हैं लोग

Image credits: social media

जापान में शादी की अनोखी रस्म

दुनियाभर में वेडिंग डे को स्पेशल बनाने के लिए लोग कोई नहीं छोड़ते पर जापान में एक जगह ऐसी भी है। जहां लग्जरी वेन्यू नहीं बल्कि चट्टानों के सामने शादी रचाई जाती है।
 

Image credits: social media

जापानी लोगों का अनूठा विश्वास

दरअसल,जापान के फुटामी (Futami) शहर के लोग अनोखी प्रथा का पालन करते हैं। जहां वह समुद्र में स्थित इजानगी नामक चट्टान को प्यार का प्रतीक मानते हैं।

Image credits: social media

आसपास स्थित हैं दो चट्टाने

फुटामी के लोगों को मानना है समुद्र में स्थित ये दोनों कभी पति-पत्नी हुआ करते थे। जिनकी याद में चट्टानें खड़ी हैं। बड़ी चट्टान को इजनागी प छोटी चट्टान टोरी गेट कहा जाता है।

Image credits: social media

समुद्र के बीच प्यार का इजहार

ये प्रथा सालों से चली आ रही है,जिस कारण यहां के लोग किसी लग्जरी वेन्यू की जगह चट्टानों के सामने शादी रचाते हैं। उनका मानना है,ऐसा करने से उनकी मैरिज सफल रहेगी।
 

Image credits: social media

रस्सियों से बंधी हैं दोनों चट्टाने

दोनों चट्टानों को एक-दूसरे से रस्सी के बांधा गया है ताकि उनका बंधन हमेशा बना रहे। ये रस्सी खास तरह के चावल के डंठल से तैयार की जाती है। जिसका वजन 1 टन है।
 

Image credits: social media

हर साल बड़े समारोह का आयोजन

इतना ही नहीं,चट्टानों के प्रेम को सेलिब्रेट करने के लिए यहां हर समारोह का आयोजन किया जाता है। जहां बड़ी संख्या में कपल्स प्यार के लिए ताउम्र साथ रहने की कस्म खाते हैं।
 

Image credits: social media

वेडड चट्टान के सामने वेडिंग की डिमांड

जापान में वेडिंग के लिए स्पेशल वेन्यू चुनने के बजाय वेडड चट्टान के सामने वेडिंग की डिमांड है। रिपोर्ट्स की मानें तो कई बार लोगों को यहां शादी के लिए महीनों तक स्लॉट नहीं मिलता है। 


 

Image credits: social media
Find Next One