Lifestyle

Mahashivratri में पहने हरे रंग की साड़ी ! शुभ होता है हरा रंग

Image credits: our own

लाइम ग्रीन साड़ी

लाइम ग्रीन गर्मियों के मौसम में बहुत ही सूदिंग लगता है। ऑर्गेनसा की यह साड़ी आपको Meesho पर 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। इसे पहन कर आप बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own

एमरल्ड ग्रीन साड़ी

एमेरल्ड ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी का गोटा पट्टी का काम है इसका लुक बहुत ही रॉयल है और चूंकि कपड़ा सिल्क है इसलिए आपको आराम मिलेगा। 

Image credits: our own

चंदेरी ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की इस चंदेरी साड़ी को आप शिवरात्रि के दिन पहनती हैं तो लोग आपको बहुत कंप्लीमेंट करेंगे। इस तरह की साड़ी मीशो पर 1000 रुपये में आपको सेम कलर की मिल जाएगी

Image credits: our own

पाइन ग्रीन साड़ी

अगर आप सब्यसाची जैसे ब्रांड की साड़ी पहनना चाहती हैं तो दीपिका की बनारसी सिल्क साड़ी बेस्ट है।दीपिका ने इसके साथ हेरिटेज ज्वेलरी कैरी किया है आप चाहे तो कुंदन भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

ऑलिव ग्रीन साड़ी

ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी  आप शिवरात्रि के दिन पहनती हैं तो आपको कंपलीमेंट जरूर मिलेंगे। अदिति  इसके साथ मोतियों का चोकर पहना है। बालों में गजरा उनके लुक को बहुत खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: our own

ब्लू ग्रीन साड़ी

अगर आप लाइट वेटेड साड़ी पहनना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की यह शिफॉन साड़ी परफेक्ट रहेगी इसके साथ सिंपल ड्रॉप डाउन इयररिंग पहने ग्रेसफुल लगेंगी।

Image credits: our own

सिक्विन साड़ी

सिक्विन साड़ी फैशन में है, शीर इफेक्ट पर्सनालिटी को रिच दिखाता है। माधुरी ने रिनाउंड ब्रांड तरुण तेहलानी की साड़ी कैरी किया है। इसका कॉपी प्रोडक्ट आपको सस्ते में ऑनलाइन मिल जाएगा।

 

Image credits: our own

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर की यह साड़ी अगर आप पहनती हैं तो डीसेंट के साथ पारंपरिक भी लगेंगी। इस तरह की साड़ी Myntra पर 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

महाशिवरात्री में फलाहारी पर ट्राय करें ये डिश, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

सारा तेंदुलकर के साथ दिखा शुभमन गिल का डॉगी ! फैन्स ने किया सवाल

500 करोड़ भी पड़ जाएंगे कम,जानें दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की कीमत

महाशिवरात्रि पर बनाएं आसान खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन ! सब करेंगे तारीफ