जया बच्चन को हर कोई उनके एरोगेंट बिहेवियर के लिए जानता है। इन दिनों वह राज्यसभा में बेबाकी से राय रख रही हैं। इसी बीच हम उनका साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लैक बनारसी साड़ी
जया बच्चन अक्सर ट्रेडिशनल वियर में ही दिखती हैं। वहीं नानी-दादी को आप प्योर बनारसी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। जया ने सिल्वर जूलरी और सेटल मेकअप संग लुक पूरा किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
टिशू सिल्क साड़ी
टिशू सिल्क साड़ी में जया बच्चन कमाल लग रही हैं। ऐसी साड़ी में दादी-नानी को खूब पसंद आती हैं। उन्होंने लॉन्ग नेकलेस और बन के साथ इसे कैरी किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
बनारसी साड़ी
जया बच्चन बनारसी साड़ी लवर है। न्यूली वेड से यंग जनरेशेन गर्ल्स इसे कैरी कर रही हैं। आप भी हैवी नेकलेस इयररिंग्स,ओपन हेयर के साथ इसे कैरी कर बेहद हसीन लगेंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
आइवरी साड़ी
हैवी साड़ी की तलाश है जो जया बच्चन की हैवी वर्क रेड आइवरी लुक चुनें। बाजार में 2K के अंदर ऐसी साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
नियोन साड़ी
नियोन साड़ी का ट्रेंड भी जया बच्चन ने शुरू किया था। अगर वाइब्रेंट कलर पहनना पसंद हैं तो इसे चुनें। बाजार में इस पैर्टन की साड़ी 1 हजार के अंदर आराम से खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
गोटा पट्टी साड़ी
गोटा पट्टी डिजाइन पसंद करती हैं तो जया बच्चन की इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल लॉन्ग नेकेस के साथ इसे टीमअप किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
सिल्क साड़ी
वहीं इन दिनों पेस्टल साड़ी भी खूब चलन में है। आप भी सिल्क साड़ी में पेस्टल कलर चुन सकती हैं। ये पोल्की या पर्ल जूलरी के साथ प्यारी लगेगी।