रक्षाबंधन पर खुश होंगी दादी-नानी,गिफ्ट करें Jaya Bachchan सी 8 साड़ी
Hindi

रक्षाबंधन पर खुश होंगी दादी-नानी,गिफ्ट करें Jaya Bachchan सी 8 साड़ी

बेबाक बोल के लिए फेमस जया बच्चन
Hindi

बेबाक बोल के लिए फेमस जया बच्चन

जया बच्चन को हर कोई उनके एरोगेंट बिहेवियर के लिए जानता है। इन दिनों वह राज्यसभा में बेबाकी से राय रख रही हैं। इसी बीच हम उनका साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: Facebook
ब्लैक बनारसी साड़ी
Hindi

ब्लैक बनारसी साड़ी

जया बच्चन अक्सर ट्रेडिशनल वियर में ही दिखती हैं। वहीं नानी-दादी को आप प्योर बनारसी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। जया ने सिल्वर जूलरी और सेटल मेकअप संग लुक पूरा किया है।

Image credits: Facebook
टिशू सिल्क साड़ी
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क साड़ी में जया बच्चन कमाल लग रही हैं। ऐसी साड़ी में दादी-नानी को खूब पसंद आती हैं। उन्होंने लॉन्ग नेकलेस और बन के साथ इसे कैरी किया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

बनारसी साड़ी

जया बच्चन बनारसी साड़ी लवर है। न्यूली वेड से यंग जनरेशेन गर्ल्स इसे कैरी कर रही हैं। आप भी हैवी नेकलेस इयररिंग्स,ओपन हेयर के साथ इसे कैरी कर बेहद हसीन लगेंगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

आइवरी साड़ी

हैवी साड़ी की तलाश है जो जया बच्चन की हैवी वर्क रेड आइवरी लुक चुनें। बाजार में 2K के अंदर ऐसी साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

नियोन साड़ी

नियोन साड़ी का ट्रेंड भी जया बच्चन ने शुरू किया था। अगर वाइब्रेंट कलर पहनना पसंद हैं तो इसे चुनें। बाजार में इस पैर्टन की साड़ी 1 हजार के अंदर आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

गोटा पट्टी साड़ी

गोटा पट्टी डिजाइन पसंद करती हैं तो जया बच्चन की इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल लॉन्ग नेकेस के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्क साड़ी

वहीं इन दिनों पेस्टल साड़ी भी खूब चलन में है। आप भी सिल्क साड़ी में पेस्टल कलर चुन सकती हैं। ये पोल्की या पर्ल जूलरी के साथ प्यारी लगेगी। 

Image credits: Facebook

Raksha Bandhan में बिना गैस जलाए मिनटों में बन जाएगी ये Sweet Dish

Independence Day: भारत के ये फैक्ट कर देंगे हैरान,कही आप तो नहीं अंजान

Taapsee Pannu की Style निराली, Striped टी-शर्ट संग आप भी पहनें Saree

45+ में दिखेगी 25 जैसी जवान,कैरी करें Sonali Bendre जैसे 8 सलवार सूट