Hindi

लोग कहेंगे "सो एलिगेंट" जब पहनेगी महुआ मोइत्रा की साड़ियां

Hindi

पिंक साड़ी

पिंक कलर की साड़ी पर नेवी ब्लू कलर का बॉर्डर है। महुआ ने ब्लू ब्लाउज पेयर  किया है। ऑफिस जाने के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है
 

Image credits: our own
Hindi

ब्लू साड़ी

ब्लू कलर की कॉटन साड़ी पर व्हाइट बॉर्डर है । इस साड़ी पर आप बालों की चोटी या जूड़ा बनी बना सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ग्रे कॉटन साड़ी

महुआ ने ग्रे कलर की साड़ी पहनी है जिस पर ब्लैक और ग्रे कंट्रास्ट ब्लाउज है। ग्रे कलर वैसे भी काफी एलिगेंट लगता है तो आप खुले बालों के साथ इस लुक को ट्राई कर सकती हैं

Image credits: our own
Hindi

पर्पल साड़ी

पर्पल साड़ी पर ग्रे बॉर्डर है आमतौर पर महुआ इसी तरह की साड़ी पहनती हैं और उनके लुक को लोग पसंद करते हैं ।तो आप भी अपने वॉर्डरोब में ऐसी साड़ियां शामिल कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू साड़ी

ब्लू साड़ी पर मेरून बॉर्डर है। महुआ ने मेरून ब्लाउज पेयर किया है आप चाहे तो सेम कलर का ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेड साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर स्ट्रिप्ड सिल्वर डिजाइन है। इस लुक में महुआ बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है। वर्किंग वूमंस के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

नेवी ब्लू साड़ी

नेवी ब्लू साड़ी के साथ महुआ ने शर्ट स्टाइल गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है। थ्री क्वार्टर स्लीव्स है। अगर आप का वेट ज्यादा है तो इस साड़ी में आप काफी स्लिम लग सकती हैं।

Image credits: our own

हल्दी से शादी तक कॉपी करें Anjali Arora के डिजाइनर आउटफिट

कभी थे 12,000 करोड़ के मालिक, अब किराए के मकान में बीत रही जिंदगी

फ्लोवर नहीं आप लगेंगी फायर! भैया की शादी खरीदें ऐसी 10 Golden Saree

एक अनार 100 बीमार वाला होगा हाल! जब पहनेंगी Anjali Arora जैसे 7 लहंगे