दिखेंगी कातिल हसीना, पहनें Shivangi Joshi के Blouse Designs
lifestyle Mar 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
स्लीवेलेस ब्लाउज डिजाइन
घर में शादी है और लहंगे के साथ ब्लाउज तलाश रही हैं तो शिवांगी जोशा जैसा स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। पर्ल डिजाइन में ऐसे ब्लाउज रेडीमेड आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
गर्मियों में कंफर्ट के साथ स्टाइल मेंटेन करना है तो ब्रालेट ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। ये सेसी लुक देने के साथ अट्रेक्टिव होते हैं। आप अपने हिसाब से रिवीलिंग रखवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
वॉर्डरोब में गोल्डन ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए जिसे आप किसी भी प्लेन या कंट्रास्ट साड़ी के साथ वियर कर सकें। टेलर से 500 में ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
यू नेक ब्लाउज डिजाइन
एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज डिजाइन लहंगा-साड़ी दोनों के साथ वियर किए जा सकते हैं। आप हैवी लुक के लिए चोकर जूलरी वियर करें और सिंपल सोबर दिखना हैं जो जूलरी अवॉइड करें।
Image credits: insta
Hindi
सिंपल ब्लाउज डिजाइन
इन दिनों हैवी लहंगे और साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनने का भी ट्रेंड है। सेलेब फैशन पसंद हैं तो किसी भी प्लेन ब्लाउज को लहंगे और भारी जूलरी संग टीमअप करें।
Image credits: insta
Hindi
थ्रेड वर्क ब्लाउज
अलमारी थ्रेड वर्क ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप किसी भी पूजा-पाठ में पहन सकें। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक खूब खिलेगा।
Image credits: insta
Hindi
स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज
मिरर वर्क लहंगे के साथ नायरा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। जहां नेकलाइन फ्लॉन्ट हो रही है। आप भी ऐसा ब्लाउज डिजाइन गर्मियों में प्रिंटेड साड़ी के साथ चुन सकती हैं।