Hindi

Holi पर दोस्तों को भेजें ये खास शायरी,खुश हो जाएगा दिल

Hindi

होली विश (holi wishes)

रंगों का त्योहार है होली, दिलों की बातें होली, दोस्तों के प्यार का इजहार है होली, बुराई का नाश है होली। आपके परिवार को रंगों के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी होली विशेज (happy holi wishes)

होली की रंगों में खो जाओ, दरिया की तरह बह जाओ, जीवन के सारे गम भूल जाओ, और खुशियों में खूबसूरती से नहा जाओ।

Image credits: adobe stock
Hindi

होली विश (holi wishes in hindi)

रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे... होली है, होली है, होली है। अबीर- गुलाल के साथ परिवार को मुबारक को होली का ये त्यौहार ! 

Image credits: Getty
Hindi

हैप्पी होल विशेज (happy holi wishes in hindi)

खुशियाँ हो ओड़ी, अपने रंग में रंग दो सबको, यही दुआ है भगवान से हमारी, हर साल मनाएं हम होली हैप्पी होली! 

Image credits: adobe stock
Hindi

क्रिएटिव होली विशेज (creative holi wishes)

आओ आज मिलकर खेलें होली, दिलों में प्यार बढ़ाने का मौसम है, गाओ और गालों को सजाओ, रंग भरे प्यार की मीठी ये बहार मुकाबर हो आप सभी को होली का त्योहार ! 

Image credits: adobe stock
Hindi

होली विशेज विद इमेज (holi wishes images)

खुशियों का रंग चढ़ आया है, फागुन का महीना आया है, आपके जीवन में खुशियों का रंग भर दें, खुशियाँ हो दुगुना अपार।

Image credits: pinterest
Hindi

हैप्पी होली विशेज (family holi wishes in hindi)

ली की शुभकामनाएं हैं आपके लिए, खुशियों की बरसात हो आपके लिए, यही दुआ है हमारी, आपके जीवन में हमेशा ही हो होली की रंगारंगी

Image credits: pinterest

ऐसे होली सेलिब्रेट करता अंबानी परिवार, देखें Inside Photos

4.8 फिट हाइट में लगेंगी क्यूट, होली में पहनें नेहा कक्क्ड़ जैसे सूट

नो कन्फ्यूज़न- ये कोई बॉलीवुड की पार्टी नहीं होली पार्टी है.....

समर में दिखेंगी कूल,पहनें Avneet Kaur के Suit Design