धाकड़ छोरे भी होंगे फ़िदा, जब कंगना से 8 ब्लाउज़ पहन कर मारेंगी अदा
Image credits: Facebook
ट्यूब ब्लाउज
ट्यूब ब्लाउज आजकल ट्रेंड में हैं। सेलेब्स से लेकर इन्फ्लुएंसर तक कैरी कर रहे हैं। साड़ी हो या लहंगा ट्यूब ब्लाउज दोनों के साथ बहुत सुंदर लगता है।
Image credits: Facebook
वी नेक ब्लाउज
कंगना ने स्लीवलेस हेवी एंब्रायडर्ड वी नेक ब्लाउज पहना है। लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है। कोई भी टेलर आसानी से इस ब्लाउज डिजाइन को सी देगा।
Image credits: Facebook
पफ स्लीव्स ब्लाउज
पफ स्लीव्स का फैशन लौट आया है। कंगना ने कॉटन साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। मोतियों की ज्वेलरी और बालों का बन बनाकर वह महारानी लग रही है।
Image credits: Facebook
फुल स्लीव्स ब्लाउज
साड़ी के साथ टर्टल नेक ब्लाउज पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट करता है। कंगना ने सिल्क साड़ी के साथ फ्लोरल फुल स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज कैरी किया है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही हैं।
Image credits: Facebook
ब्रॉड नेक स्ट्रैप ब्लाउज
अगर आप साड़ी के साथ बोल्ड लुक चाहती हैं तो कंगना सा ब्रॉड नेक स्ट्रैप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें गले का हिस्सा ज्यादा खुला रहता है।
Image credits: Facebook
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी इन दिनों फैशन में है। कंगना ने हेवी एंब्रायडर्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। गले में हैवी चोकर और बालों में गजरे से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Faceebook
पुश अप क्रिस क्रॉस ब्लाउज
पुश अप ब्लाउज में ब्रा की जरूरत नहीं पड़ती है करना ने क्रिस क्रॉस डिजाइन का ब्लाउज कैरी किया है गले में डायमंड चोकर, न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।