Hindi

किटी पार्टी में मच जाएगा हल्ला!जब पहनेंगी Dia Mirza सी 8 Trendy Saree

Hindi

साटन स्ट्राइप्ड साड़ी

दिया मिर्जा ने रेड एंड व्हाइट कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।मिरर झुमके साटन साड़ी में कमाल लग रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

गर्मियों में लुक को तरोताजा बनाने के लिए दिया मिर्जा की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर की जा सकती है। लुक को इनहेंस करने के लिए ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

3 D फ्लोरल लुक ब्लैक साड़ी

दिया मिर्जा की झीनी ब्लैक साड़ी में सिल्वर कलर के फूल अटैच किए गए हैं। फ्लोरल लुक वाली साड़ी में 3 D लुक साफ देखने को मिल रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटा वर्क साड़ी

हल्की साड़ियों के बॉर्डर में गोटा सिल्वर और गोल्ड गोटा वर्क लुक हैवी बना देता है। दिया मिर्जा की ऑर्गेंजा साड़ी आपके लुक को आसानी से इनहेंस कर सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

जरूरी नहीं है कि हमेशा भारी-भरकम सिल्क साड़ी वियर की जाएं। आप दिया मिर्जा की तरह लाइवेट प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ नॉट ब्लाउज कैरी कर हॉट दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी

सिल्वर गोटा से सजी रेड साड़ी भले ही प्लेन हो लेकिन ब्रोकेड ब्लाउज के साथ किलर लुक दे रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर वर्क सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी में सजा हैवी सिल्वर बॉर्डर पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। आप शादी फंक्शन में दिया मिर्जा के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: ekaya
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

हल्के फैब्रिक से बनीं चंदेरी टिशू सिल्क साड़ी में फ्लोरल वर्क कमाल लग रहा है। आप गर्म मौसम के लिए वार्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर रखें।

Image credits: instagram

BF इतराकर बोलेगा So cute! जब पहनेंगी Janhvi Kapoor सी 8 Floral Outfits

इन सेलेब्स के मन में जानवरों के लिए उमड़ा प्यार,नॉनवेज छोड़ बनें वीगन

76 में लगेंगी 25 की, हेमा मालिनी के Skin Care से दूध सा चमकेगा चेहरा

भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी होंगे चर्चे,पहनें सानिया मिर्ज़ा से 8 सूट