दिया मिर्जा ने रेड एंड व्हाइट कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।मिरर झुमके साटन साड़ी में कमाल लग रहे हैं।
गर्मियों में लुक को तरोताजा बनाने के लिए दिया मिर्जा की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर की जा सकती है। लुक को इनहेंस करने के लिए ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें।
दिया मिर्जा की झीनी ब्लैक साड़ी में सिल्वर कलर के फूल अटैच किए गए हैं। फ्लोरल लुक वाली साड़ी में 3 D लुक साफ देखने को मिल रहा है।
हल्की साड़ियों के बॉर्डर में गोटा सिल्वर और गोल्ड गोटा वर्क लुक हैवी बना देता है। दिया मिर्जा की ऑर्गेंजा साड़ी आपके लुक को आसानी से इनहेंस कर सकती है।
जरूरी नहीं है कि हमेशा भारी-भरकम सिल्क साड़ी वियर की जाएं। आप दिया मिर्जा की तरह लाइवेट प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ नॉट ब्लाउज कैरी कर हॉट दिख सकती हैं।
सिल्वर गोटा से सजी रेड साड़ी भले ही प्लेन हो लेकिन ब्रोकेड ब्लाउज के साथ किलर लुक दे रही है।
सिल्क साड़ी में सजा हैवी सिल्वर बॉर्डर पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। आप शादी फंक्शन में दिया मिर्जा के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
हल्के फैब्रिक से बनीं चंदेरी टिशू सिल्क साड़ी में फ्लोरल वर्क कमाल लग रहा है। आप गर्म मौसम के लिए वार्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर रखें।