किटी पार्टी में मच जाएगा हल्ला!जब पहनेंगी Dia Mirza सी 8 Trendy Saree
Image credits: instagram
साटन स्ट्राइप्ड साड़ी
दिया मिर्जा ने रेड एंड व्हाइट कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।मिरर झुमके साटन साड़ी में कमाल लग रहे हैं।
Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
गर्मियों में लुक को तरोताजा बनाने के लिए दिया मिर्जा की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर की जा सकती है। लुक को इनहेंस करने के लिए ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें।
Image credits: instagram
3 D फ्लोरल लुक ब्लैक साड़ी
दिया मिर्जा की झीनी ब्लैक साड़ी में सिल्वर कलर के फूल अटैच किए गए हैं। फ्लोरल लुक वाली साड़ी में 3 D लुक साफ देखने को मिल रहा है।
Image credits: instagram
गोटा वर्क साड़ी
हल्की साड़ियों के बॉर्डर में गोटा सिल्वर और गोल्ड गोटा वर्क लुक हैवी बना देता है। दिया मिर्जा की ऑर्गेंजा साड़ी आपके लुक को आसानी से इनहेंस कर सकती है।
Image credits: instagram
सिल्क साड़ी
जरूरी नहीं है कि हमेशा भारी-भरकम सिल्क साड़ी वियर की जाएं। आप दिया मिर्जा की तरह लाइवेट प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ नॉट ब्लाउज कैरी कर हॉट दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
रेड जॉर्जेट साड़ी
सिल्वर गोटा से सजी रेड साड़ी भले ही प्लेन हो लेकिन ब्रोकेड ब्लाउज के साथ किलर लुक दे रही है।
Image credits: instagram
सिल्वर वर्क सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी में सजा हैवी सिल्वर बॉर्डर पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। आप शादी फंक्शन में दिया मिर्जा के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: ekaya
टिशू सिल्क साड़ी
हल्के फैब्रिक से बनीं चंदेरी टिशू सिल्क साड़ी में फ्लोरल वर्क कमाल लग रहा है। आप गर्म मौसम के लिए वार्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर रखें।