Lifestyle
नेहा शर्मा की स्किन बिना मेकअप के भी ग्लो करती हैं, लेकिन शूटिंग और हेवी मेकअप के कारण उन्हें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है।
नेहा हर रोज़ अपनी स्किन को क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज करती हैं । दिन में दो बार अपनी स्किन को क्लींज करती हैं फिर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाती हैं ।
फेस को टोन करने के लिए नेहा मसाज रोलर का यूज करती हैं। मसाज रोलर फेस को रिलैक्स करने के साथ-साथ पफीनेस को भी दूर करता है।
नेहा मॉइश्चराइजर के तौर पर विटामिन सी क्रीम यूज करती हैं, विटामिन सी मेलास्मा, पिगमेंट्स और युवी रेज़ से बचाती है ऐसे में ये क्रीम स्किन को रिपेयर करने का काम करती है।
नेहा रात में सोने से पहले मेकअप क्लीन करती हैं , चेहरे की सफाई करती हैं ताकि पोर्स खुल जाए और स्किन ब्रीद कर सके।
हाइड्रेट रहने के लिए नेहा दिन भर में 2 से 3 लीटर पानी पीती हैं। इसके अलावा वो पर्याप्त नींद लेती हैं।
नेहा के डेली रूटीन में वर्कआउट शामिल है। वर्कआउट से सिर्फ फिटनेस ही नहीं स्किन भी ग्लो करती है।