Hindi

बिना शरमाए लाल होंगे गाल, Neha Sharma का स्किन केयर फार्मूला है कमाल

Hindi

स्किन का खास ख्याल रखती हैं नेहा

नेहा शर्मा की स्किन बिना मेकअप के भी ग्लो करती हैं,  लेकिन शूटिंग और हेवी मेकअप के कारण उन्हें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं नेहा

नेहा हर रोज़ अपनी स्किन को क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज करती हैं । दिन में दो बार अपनी स्किन को क्लींज करती हैं फिर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाती हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

मसाज रोलर यूज़ करती हैं नेहा

फेस को टोन करने के लिए नेहा मसाज रोलर का यूज करती हैं। मसाज रोलर फेस को रिलैक्स करने के साथ-साथ पफीनेस को भी दूर करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

विटामिन सी क्रीम यूज़ करती हैं

नेहा मॉइश्चराइजर के तौर पर  विटामिन सी क्रीम यूज करती हैं, विटामिन सी मेलास्मा, पिगमेंट्स और युवी रेज़ से बचाती है ऐसे में ये क्रीम स्किन को रिपेयर करने का काम करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

रात में फेस क्लीन कर सोती हैं नेहा

नेहा रात में सोने से पहले मेकअप क्लीन करती हैं , चेहरे की सफाई करती हैं ताकि पोर्स खुल जाए और स्किन ब्रीद कर सके।

Image credits: Instagram
Hindi

पानी खूब पीती हैं नेहा

हाइड्रेट रहने के लिए नेहा दिन भर में 2 से 3 लीटर पानी पीती हैं। इसके अलावा वो पर्याप्त नींद  लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्कआउट करती हैं नेहा

नेहा के डेली रूटीन में वर्कआउट शामिल है। वर्कआउट से सिर्फ फिटनेस ही नहीं स्किन भी ग्लो करती है। 

Image credits: Instagram

सोने जैसी दिखेंगी सुंदर ,जब Vat Savitri पर पहनेंगी 8 गोल्डन ब्लाउज

किटी पार्टी में मच जाएगा हल्ला!जब पहनेंगी Dia Mirza सी 8 Trendy Saree

BF इतराकर बोलेगा So cute! जब पहनेंगी Janhvi Kapoor सी 8 Floral Outfits

इन सेलेब्स के मन में जानवरों के लिए उमड़ा प्यार,नॉनवेज छोड़ बनें वीगन