Lifestyle

पति के दिल पर करेंगी राज , जब पहनेंगी कंगना रनौत से 8 सूट

Image credits: Instagram

ज़री वर्क सूट

फंक्शन के लिए अगर आप हैवी सूट ढूंढ रही हैं तो कंगना का यह रेड और येलो कंट्रास्ट कुर्ता सेट कॉपी कर सकती है जिस पर जरी का काम है। इसके साथ चांदबाली बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

सिल्क कुर्ता सेट

कंगना ने पीच सिल्क कुर्ता सेट पहना है जिस पर थ्रेड एंब्रायडरी है।  येलो प्लाजो और ऑर्गेनसा दुपट्टा से पेयर किया है। खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लैक कुर्ता सेट

भाई की बारात हो या दीदी की शादी कंगना का यह कुर्ता सेट पहनकर आप महफिल की जान बन जाएंगी। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

फ्यूशिया पिंक कुर्ता सेट

फ्यूशिया पिंक कुर्ता सेट के साथ कंगना ने लाइम ग्रीन एंब्रायडर्ड दुपट्टा कैरी किया है। खुले बाल न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन कुर्ता सेट

ग्रीन कलर के कुर्ता सेट पर जरी और थ्रेड का काम है कंगना ने हैवी ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और गॉगल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट अनारकली

सिंपल और सोबर कुर्ता सेट तलाश रही है तो कंगना की व्हाइट अनारकली से आइडिया ले सकती हैं जिस पर कंगना ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। बालों की ब्रेड और झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट

गर्मियों के लिए कंगना की फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है जिसे पहन कर आप बहुत सुंदर लगेंगी।कंगना ने  खुले बाल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

झट मंगनी पट ब्याह होगा, जब पहन के निकलेंगी करीना कपूर सी 8 साड़ी

समंदर में लग जाएगी आग , जब बीच पर पहनेंगी अमीषा पटेल सी  7 बिकिनी 

कजिन भी पूछेगी दाम, जब Eid 2024 पर वियर करेंगी Mawra Hocane के 8 सूट

30+ में खिलेगी जवानी, स्टाइल करें Manisha Rani जैसे 8 Blouse Designs