कनमणि मनोहरण ने फ्लोरल प्रिंट कोटा डोरिया साड़ी पहनी है जिसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप, खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्लैक फ्लोरल साड़ी
ऑफिस में नजर आना चाहती हैं कूल तो कनमणि मनोहरण की ब्लैक प्रिंटेड साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसका बॉर्डर पिंक है। कनमणि ने मैचिंग इयररिंग, मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्लू फ्लोरल साड़ी
दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रही हैं तो कनमणि मनोहरण की कोटा डोरिया फ्लोरल प्रिंट सारी कॉपी कर सकती हैं।कनमणि ने ऑक्सिडाइज्ड स्टड्स,न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पिंक फ्लोरल साड़ी
गर्मियों के लिए कनमणि मनोहरण की पिंक फ्लोरल साड़ी बेस्ट चॉइस है जिसके साथ उन्होंने रेड ब्लाउज कैरी किया है। मैचिंग इयररिंग और खुले बाल से टीम अप किया है
Image credits: Instagram
पिंक फ्लोरल कॉटन साड़ी
उमस वाली गर्मी के लिए कनमणि मनोहरण की प्योर कॉटन फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत कंफर्टेबल है। कनमणि ने मैचिंग झुमकी, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से टीम अप किया है।
Image credits: Instagram
येलो साड़ी
येलो साड़ी के बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट है। कनमणि ने बेल स्लीव्स ब्लाउज, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।