Lifestyle

सावन में बरसेगी मोहब्बत,जब पहनेंगी Kanmani Manoharan सी 7 फ्लोरल साड़ी

Image credits: Instagram

कोटा डोरिया फ्लोरल साड़ी

कनमणि मनोहरण ने फ्लोरल प्रिंट कोटा डोरिया साड़ी पहनी है जिसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप, खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लैक फ्लोरल साड़ी

ऑफिस में नजर आना चाहती हैं कूल तो कनमणि मनोहरण की ब्लैक प्रिंटेड साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसका बॉर्डर पिंक है।  कनमणि ने मैचिंग इयररिंग, मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लू फ्लोरल साड़ी

दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रही हैं तो कनमणि मनोहरण की कोटा डोरिया फ्लोरल प्रिंट सारी कॉपी कर सकती हैं।कनमणि ने ऑक्सिडाइज्ड स्टड्स,न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक फ्लोरल साड़ी

गर्मियों के लिए कनमणि मनोहरण की पिंक फ्लोरल साड़ी बेस्ट चॉइस है जिसके साथ उन्होंने रेड ब्लाउज कैरी किया है। मैचिंग इयररिंग और खुले बाल से टीम अप किया है

Image credits: Instagram

पिंक फ्लोरल कॉटन साड़ी

उमस वाली गर्मी के लिए कनमणि मनोहरण की प्योर कॉटन फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत कंफर्टेबल है। कनमणि ने मैचिंग झुमकी, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram

येलो साड़ी

येलो साड़ी के बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट है।  कनमणि ने बेल स्लीव्स ब्लाउज, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

लगेंगी Office में Smart, जब पहनेंगी सुधा मूर्ति की बेटी जैसे 7 Outfits

कई देशों की GDP से ज्यादा अंबानी लेडीज की जूलरी! ननद पर भारी पड़ी भाभी

ढेड़ लाख की साड़ी में छाईं Isha Ambani,टोंड फिगर के आगे भाभियां जीरो

भीगे-भीगे मौसम में रूप निखार देंगे,Drashti Dhami के 8 Latest साड़ी-सूट