Hindi

ढकी रहेगी पेट की चर्बी, 40+ वुमन पहनें बिपाशा बसु जैसे 8 सलवार सूट

Hindi

रेड प्लाजो सेट

बिपाशा बसु का रेड प्लाजो सेट हर किसी पर खिलेगा। बाजार और ऑनलाइन आप 1000 के अंदर ऐसा सेट मंगवा सकती हैं। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी वियर करना ना भूलें। 

Image credits: our own
Hindi

लॉन्ग कुर्ती डिजाइन

प्रिंटेड फैब्रिक पर बिपाशा बसु जैसी लॉन्ग कुर्ती भी चुन सकती हैं। ये सस्ती होने के साथ स्टाइलिश भी लगती है। आप इसे जीन्स संग भी टीमअप कर फैशनेबल लग सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

स्टोनवर्क शरारा सेट

मोटापा छुपाने के लिए शरारा सेट भी ऑप्शन है हालांकि ये बिल्कुल फिटिंग का नहीं होना चाहिए। आप स्टोनवर्क डिजाइन में बिपाशा बसु जैसा शरारा चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क शरारा सूट

न्यूल मैरिड हैं तो बिपाशा बसु जैसा सिल्क शरारा सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हैवी सिल्वर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। आप 1-2 हजार में ऐसा सलवार सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सूट

आजकल कंट्रास्ट सूट भी चलन में है। आप पुरानी बनारसी साड़ी से बिपाशा बसु जैसा गला बंद सूट सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी कंट्रासट दुपट्टा और इयररिंग्स टीमअप करना ना भूलें। 

Image credits: Instagram
Hindi

कफ्तान कटआउट कुर्ती

पार्टी वियर सलवार सूट ढूंढ रही हैं बिपाशा बसु जैसी कफ्तान कटआउट कुर्ती ट्राई करें। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ कंफर्टेबल भी होती है। जिसे आप कही भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कफ्तान कुर्ती

वेट ज्यादा है और पतला दिखन है तो इसके लिए कफ्तान कुर्ती से बढ़िया कुछ और नहीं है। बिपाशा बसु जैसी कुर्ती आपको 1500 के अंदर मिल जाएगी। इसे आप जीन्स,लैगिंग और प्लाजो संग वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग कुर्ती विद जैकेट

अगर आपका वजन बढ़ा हुआ तो बिपाशा बसु जैसी राजस्थान प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ती को जैकेट के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये मोटापा छुपाने के साथ स्टाइलिश लगेगा। साथ में नेकलेस पहनना ना भूले। 

Image credits: Instagram

हर दिन दिखेंगे हूर की परी, जब Copy करेंगी Sania Mirza के 7 Ethnic wear

कॉलेज आउटिंग के लिए अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah से चुनें ये 9 Dress

खिल उठेगा तन और मन, जब स्टाइल करेंगी 8 डिजाइन ब्लाउज

मानसून में खिल के निखरेगा हुस्न,वियर करके देखें Kareena Kapoor से सूट