Lifestyle
कॉलेज में जरा हट के लुक के लिए सिंपल की जगह स्क्वायर नेक क्रॉप टॉप ट्राई करें। आप लाइट ज्वेलरी भी पेयर कर सकती हैं।
फ्लेयर वन पीस ड्रेस गर्ल गैंस के साथ कभी भी पहनी जाने वाली ड्रेस है। साथ में आलिया की तरह क्लच बैग कैरी करें।
गर्ल्स पार्टीवियर लुक के लिए बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस पहन सेक्सी लुक दे सकती हैं। लुक को इनहेंस करने के लिए मैसी बन बनाएं।
आलिया में एम्ब्रॉयडर्ड सूट को फैशनेबल लुक देने के लिए मैचिंग श्रग पहना हुआ है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में आप हॉट लुक के लिए लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आपको ऑनलाइन बॉडीकॉन ड्रेस 1000 रुपये में मिल जाएंगी।
प्रिंटेड ऑफशोल्डर ड्रेस कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर खूब फबती हैं। आप भी आलिया जैसी ऑफशोल्डर ड्रेस बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
हॉट लुक के लिए आप डेनिम के ऊपक क्रोसेट क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। आप क्रोसेट लॉन्ग टॉप भी पहन सकती हैं।
खिल उठेगा तन और मन, जब स्टाइल करेंगी 8 डिजाइन ब्लाउज
मानसून में खिल के निखरेगा हुस्न,वियर करके देखें Kareena Kapoor से सूट
सास से दो कदम आगे बहू श्लोका मेहता,फैशन में Nita Ambani को छोड़ा पीछे
World Music Day: दिल से लेकर दिमाग तक,हेल्दी लाइफ का मंत्र है Music