Lifestyle

आज तो संस्कारी बन कर आई हो..,साड़ी में Shehnaaz gill हुई ट्रोल

Image credits: our own

Tiff की कास्ट को मिला था नई संसद का इनविटेशन

शहनाज़ गिल , भूमि पेडनेकर समेत tiff की गर्ल्स साड़ी पहन कर नई  संसद पहुंची थी।

Image credits: our own

शहनाज़ गिल को साड़ी में देख fans ने किया ट्रोल

शहनाज़ को साड़ी में देख यूजर ने लिखा आज तो पूरे कपड़े में आई हो, फिल्म में तो इतने कपड़े नहीं पहने थे। 

Image credits: our own

फिल्म का प्रमोशन करती है अल्कोहल से

एक यूज़र ने लिखा फिल्म का प्रमोशन शराब से करती है और संसद में साड़ी पहन कर जाती है 

Image credits: our own

शहनाज के रिवीलिंग ड्रेस से नाराज हुए फैन्स

पिछले दिनों शहनाज फिल्म के प्रमोशन में रिवीलिंग ड्रेस पहन कर पहुंची थी जिससे उनके फैंस नाराज हो गए।

Image credits: our own

इंस्टाग्राम पर शहनाज के फैंस ने किया शिकायत

शहनाज की इस ड्रेस को देखकर फैंस ने लिखा, लगता ही नहीं कि वह शहनाज गिल है जिसे हम पसंद करते थे।

Image credits: our own

शहनाज लगातार bold dress में फोटो शूट कर रहे हैं

पिछले कई दिनों से शहनाज लगातार बोल्ड फोटोशूट कर रहे हैं जिसके कारण वो ट्रोल हो रही हैं।

Image credits: our own

एंटीलिया में सेलेब्स ने यूं की बप्पा की पूजा, देखें इनसाइड फोटोज

बहुओं के साथ नजर आईं नीता अंबानी, साड़ी की कीमत उड़ा देगी होश

पड़ोसन का होगा बुरा हाल, जब पहनेंगी Hina Khan के 10 ब्लाउज डिजाइन

हवा महल,नींव और सीढ़ी के बगैर कैसे खड़ी है 224 साल से इमारत