पतली कमर पर खूब खिलेंगी Kareena Kapoor Khan की साड़ियां
lifestyle Feb 21 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
शिमरी साड़ी
करीना कपूर शिमरी साड़ी में बला सी खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी को सिल्वर ब्लाउज और एसोसिरीज के साथ टीमअप करें। मेकअप न्यूड करें। ये अटायर गजब का लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
येलो साड़ी
सिंपल-सोबर लुक के लिए करीना की येलो पिंक बॉर्डर चुनें। एक्ट्रेस ने इसे वन थर्ड राउंड नेक ब्लाउज संग चुना। आप फुल स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं। लाइट मेकअप लुक के साथ जंचेगा।
Image credits: social media
Hindi
पोल्का डॉट साड़ी
पोल्का डॉट साड़ी कम बजट में स्टाइलिश दिखाती है। मार्केट में इस पैर्टन की कई साड़ियां आपको मिल जाएगी। आप स्लीवलेस और ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
कम बजट में स्टाइलिश दिखना है तो ऑर्गेंजा साड़ी को ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेन ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुना है,आप चाहें तो फुल स्लीव ब्लाउज भी चुन सकती हैं जो गजब का लुक देता है।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
करीना कपूर प्रिंटेड साड़ी में गॉर्जियस लग रही है। आप ऑफिस औऱ किटी पार्टी के लिए ऐसी साड़ी ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ वियर करें। मेकअप और ज्वेलरी दोनों ही मिनिमल रखें।
Image credits: social media
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
सेलेब्स फैशन पसंद है तो करीना की सीक्वेंस वर्क साड़ी ट्राई करें। आप स्लीवलेस और वी नेक ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। लाइट पिंकिंश मेकअप और नो ज्वेलरी लुक अटायर संग खिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट साड़ी
व्हाइट गोल्डन साड़ी को एक्ट्रेस ने मिरर वर्क गोल्डन ब्लाउज संग पेयर किया है। आप चाहें तो प्लेन साड़ी को भी गोल्डन ब्लाउज के साथ पहन सकती है। जो गजब लगता है।
Image credits: social media
Hindi
ग्रीन साड़ी
सिंपल-सोबर लुक के लिए आप करीना कपूर की ग्रीन साड़ी से भी इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्मोकी आइज मेकअप के साथ साड़ी वियर की है। आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।