Lifestyle

पतली कमर पर खूब खिलेंगी Kareena Kapoor Khan की साड़ियां

Image credits: social media

शिमरी साड़ी

करीना कपूर शिमरी साड़ी में बला सी खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी को सिल्वर ब्लाउज और एसोसिरीज के साथ टीमअप करें। मेकअप न्यूड करें। ये अटायर गजब का लुक देगा।

Image credits: social media

येलो साड़ी

सिंपल-सोबर लुक के लिए करीना की येलो पिंक बॉर्डर चुनें। एक्ट्रेस ने इसे वन थर्ड राउंड नेक ब्लाउज संग चुना। आप फुल स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं। लाइट मेकअप लुक के साथ जंचेगा।

Image credits: social media

पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट साड़ी कम बजट में स्टाइलिश दिखाती है। मार्केट में इस पैर्टन की कई साड़ियां आपको मिल जाएगी। आप स्लीवलेस और ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: social media

ऑर्गेंजा साड़ी

कम बजट में स्टाइलिश दिखना है तो ऑर्गेंजा साड़ी को ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेन ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुना है,आप चाहें तो फुल स्लीव ब्लाउज भी चुन सकती हैं जो गजब का लुक देता है।

Image credits: social media

प्रिंटेड साड़ी

करीना कपूर प्रिंटेड साड़ी में गॉर्जियस लग रही है। आप ऑफिस औऱ किटी पार्टी के लिए ऐसी साड़ी ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ वियर करें। मेकअप और ज्वेलरी दोनों ही मिनिमल रखें।

Image credits: social media

सीक्वेंस वर्क साड़ी

 सेलेब्स फैशन पसंद है तो करीना की सीक्वेंस वर्क साड़ी ट्राई करें। आप स्लीवलेस और वी नेक ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। लाइट पिंकिंश मेकअप और नो ज्वेलरी लुक अटायर संग खिलेगा।

Image credits: social media

व्हाइट साड़ी

व्हाइट गोल्डन साड़ी को एक्ट्रेस ने मिरर वर्क गोल्डन ब्लाउज संग पेयर किया है। आप चाहें तो प्लेन साड़ी को भी गोल्डन ब्लाउज के साथ पहन सकती है। जो गजब लगता है। 

Image credits: social media

ग्रीन साड़ी

सिंपल-सोबर लुक के लिए आप करीना कपूर की ग्रीन साड़ी से भी इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्मोकी आइज मेकअप के साथ साड़ी वियर की है। आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: social media

बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे पापा Virat Kohli,मासूमियत जीत लेगी दिल

दूसरी बार पापा बनें Virat Kohli,अनुष्का शर्मा ने बेटे को दिया जन्म

कम पैसों में लगेंगी हीरा!Try करें Nita Ambani-श्लोका मेहता की ड्रेस

जैकी भगनानी से इतनी अमीर हैं Rakul Preet Singh,जानें नेटवर्थ