कम पैसों में लगेंगी हीरा!Try करें Nita Ambani-श्लोका मेहता की ड्रेस
Hindi

कम पैसों में लगेंगी हीरा!Try करें Nita Ambani-श्लोका मेहता की ड्रेस

पर्पल लहंगा
Hindi

पर्पल लहंगा

पर्पल लहंगे में नीता अंबानी कमाल लग रही हैं। आप भी नीता अंबानी का ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने हैवी रान हार के साथ इसे पेयर किया है आप चाहें तो मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
ब्लू बनारसी साड़ी
Hindi

ब्लू बनारसी साड़ी

मैरिड वुमन पर नीता अंबानी की ब्लू बनारसी साड़ी खिलेगी। उन्होंने पन्ना हार और न्यूड मेकअप किया है। आफ सिल्वर ज्वेलरी और मैसी बन के साथ साड़ी टीमअप कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: social media
डबल शेड साड़ी
Hindi

डबल शेड साड़ी

श्लोका मेहत सिंपल-सोबर लुक ज्यादा प्रिपेयर करती हैं। उन्होंने डबल शेड पिंक साड़ी को बलून राउंड नेक ब्लाउज संग पहना है जो गजब लग रहा है। आप भी ये लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: insta
Hindi

हैवी एब्रॉयडरी को आर्ड सेट

सिल्वर हैवी एब्रॉयडरी को आर्ड सेट में श्लोका मेहता कमाल लग रही हैं। अगर सूट-साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे चुने। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पहनी है। आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड को-आर्ड सेट

आजकल स्टाइलिश को-आर्ड सेट का ट्रेंड है। आप भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए ईशा अंबानी प्रिंटेड को-आर्ड सेट हैवी ज्वेलरी और बेस मेकअप के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रेड गाउन

रेड कलर सेंट ऑफ एट्रेक्शन होता है। ईशा ने प्लेन रेड गाउन को शिमरी लॉन्ग शॉल और डायमंड ज्वेलरी संग टीमअप किया है। ये लुक आप वेडिंग पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

रफल साड़ी

राधिका मर्चेंट की पिंक रफल साड़ी की तरह मार्केट में साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप हैवी सिल्वर ब्लाउज और हैवी नेकलेस संग चुनें। ग्लॉसी मेकअप और हैंडबैग क्लासी लुक देगा।

Image credits: insta
Hindi

रेड डिजाइनर ड्रेस

राधिका मर्चेंट की रेड डिजाइनर ड्रेस आप स्टिच करवा सकती हैं। ये थोड़ी सी अलग और यूनिक भी है। आप लॉन्ग और बेस मेकअफ के साथ इसे पहनकर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: insta

जैकी भगनानी से इतनी अमीर हैं Rakul Preet Singh,जानें नेटवर्थ

Kiara Advani जैसी दिखेंगी हसीन,2K में रिक्रिएट करें लुक

TV से OTT तक किया राज,अब दुनिया को अलविदा कह गया ये एक्टर

ससुराल में सब कहेंगे फैशन क्वीन,जब पहनेंगी Zaara Yesmin के ब्लाउज