बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे पापा Virat Kohli,मासूमियत जीत लेगी दिल
Hindi

बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे पापा Virat Kohli,मासूमियत जीत लेगी दिल

दूसरी बार मां-बाप बनें विराट-अनुष्का
Hindi

दूसरी बार मां-बाप बनें विराट-अनुष्का

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर किलकारी गूंजी है। अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने बीते दिन फैंस के साथ ये गूड न्यूज शेयर की। 

Image credits: pinterest
छुपाकर रखी प्रेंगनेसी की बात
Hindi

छुपाकर रखी प्रेंगनेसी की बात

अनुष्का शर्मा ने दूसरी प्रेगनेंसी की बात सभी से छिपा कर रखी। विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शामिल नही हैं। जिससे कहा जा रहा था अनुष्का मां बनने वाली है।

Image credits: pinterest
विराट कोहली की फैमिली पूरी
Hindi

विराट कोहली की फैमिली पूरी

बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ विराट कोहली अनुष्का की फैमिली पूरी हो गई है लेकिन क्या आपने सोचा है,बचपन में पापा विराट कोहली और मम्मा अनुष्का कैसी दिखते थे?

Image credits: pinterest
Hindi

बेहत क्यूट थे विराट कोहली

विराट कोहली बचपन में बेहद क्यूट थे। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें है जिन्हें देखकर पहचाना जा सकता है कि विराट कोहली बचपन में कितने क्यूट रहें होंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

मासूम से चेहरे के फैंस दिवाने

विराट कोहली की पॉपुलैरिटी देश नहीं बल्कि दुनिया में है। वह ग्लोबल स्टार हैं। वहीं उनके चाहने वाले भी दुनिया में हैं। विराट कोहली का मासूम चेहरा फैंस का दिल जीत रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

अनुष्का शर्मा दिखती थीं प्यारी

वहीं मम्मा अनुष्का शर्मा भी बचपन में बेहद प्यारी दिखती थीं। आंखों में मासूमियत लेकर वह लोगों का दिल जीत लेती थीं लेकिन वह खुद दो बच्चों की मां हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बच्चों को टाइम दे रहे विराट-अनुष्का

विराट-अनुष्का हमेशा वामिका के साथ दिखते हैं। दोनों बच्चों की पेरेंटिंग में बिजी हैं। वहीं अब बेटे के आने से परिवार और फैंस सभी खुश हैं। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Image credits: pinterest

दूसरी बार पापा बनें Virat Kohli,अनुष्का शर्मा ने बेटे को दिया जन्म

कम पैसों में लगेंगी हीरा!Try करें Nita Ambani-श्लोका मेहता की ड्रेस

जैकी भगनानी से इतनी अमीर हैं Rakul Preet Singh,जानें नेटवर्थ

Kiara Advani जैसी दिखेंगी हसीन,2K में रिक्रिएट करें लुक