Lifestyle

40+ में भी लगेंगी जवां,जब पहनेंगी 'कपूर सिस्टर्स' के 10 आउटफिट

Image credits: our own

बनारसी कॉलर सूट

आजकल बनारसी कॉलर सूट ट्रेंड में हैं। करिश्मा ने ब्राउन कट कुर्ती को मैचिंग लॉन्ग पैंट के साथ वियर किया है। जो स्टनिंग लुक दे रही है। आप भी ऐसा सूट सिलवा सकती हैं। 

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयडरी शरारा

करिश्मा ने हैवी रेड शरारा सेट वियर किया है। शिमरी शरारा के साथ रेड वाइन कलर की गलाबंद कुर्ती है। उन्होंने हैवी मेकअप और इयररिंग्स पहने है। आप भी शादी के लिए ये अटायर चुन सकती है।

Image credits: our own

अनारकली सूट

ग्रीन अनारकली सूट पूजा-पाठ के लिए परफेक्ट है। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक देते हैं। मार्केट से इस डिजाइन के सूट खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी इयरिंग्स पहने हैं। 

Image credits: our own

ग्रे सूट

वी नेक लॉन्ग ग्रे कुर्ती में करिश्मा फैशनिस्टा लग रही हैं। चेक वर्क कुर्ती को उन्होंने चुन्नीदार पैजामी,दुपट्टे संग पेयर किया है। हैवी लुक के लिए उन्होंने चोकर नेकलेस चुना। 

Image credits: our own

बनारसी साड़ी

करिश्मा पिंक बनारसी साड़ी में अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग ्ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी पेयर की है। डिफरेंट लुक के लिए उन्होंने बन और ग्लैम मेकअप चुना। आप इसे रिक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: our own

गोल्डन को आर्ड सूट

इन दिनों को आर्ड सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप सेसी दिखना चाहती हैं तो करीना गोल्डन को आर्ट सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने नो ज्वेलरी लुक के साथ अटायर पहना है। 

Image credits: our own

फुल लेंथ सूट

डार्क ब्लू बनारसी फुल लेंथ सूट में करीना सुंदर लग रही हैं। उन्होंने स्मोकी आइज और हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा किया। रॉयल लुक के लिए आप इससे इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: our own

बंधनी सूट

बंधनी सूट का ट्रेंड फिर से लौट आया है। एक्ट्रेस ने घेरदार सूट को कंट्रास्ट दुपट्टे संग वियर किया है जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी ग्लैम लुक दे रही है। 

Image credits: our own

पठानी सूट

गोल्डन बॉर्डन वाले पठानी सूट में बेबो फैशन गोल्स दे रही है। उन्होंने गोल्डन जूती और बैग के साथ लुक कंप्लीट किया। आप भी इस तरह के लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: our own

सुंदरता में रवीना को टक्कर देती हैं बेटी राशा! ताइक्वांडो में ब्लैक...

कभी मिलते थे 500 रुपए,अब करोड़ों की मालकिन ये एक्ट्रेस

लाल में लगेंगी कमाल, New Year's Eve पर पहनें 7 हॉट ड्रेस

होश उड़ जाएंगे ! रवीना टंडन की ये हॉट फोटोज देख कर