Lifestyle
पार्टी में शामिल होने के लिए आप सिल्क गाउन भी ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको पार्टी के लिए हॉट लुक देगी। पार्टी नाइट में रेड सिल्क गाउन खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।
इस तरह का ऑउटफिट देखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसी क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट आपको 2000 तक में आसानी से मिल जाएगी।
इस तरह के बैक साइड से फ्लोरलेंथ वाले लंबे गाउन हमेशा डिजाइनर लुक देते हैं। अगर ऐसा कुछ आपके नए साल पर पहना तो इसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
आप चाहें तो न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसा शिमरी बॉडीकोन फुल ड्रेस भी चुन सकती हैं। इसपर आप शॉल भी कैरी कर सकती हैं। लास्ट मोमेंट में यह आपके लिए परफेक्ट आउटफिट साबित होगा।
पार्टी में सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए आप ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस पहन सकती हैं। इससे आप सर्दी से भी बचेंगी और फैशनेबल भी दिखेंगी। लैदर सर्दियों में काफी स्टाइलिश लुक देता है।
स्टाइलिश लुक हासिल करने के लिए आप ऐसी नीलेंथ शॉर्ट ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। रेड आउटफिट के साथ आप ब्लैक हील्स का कॉम्बिनेशन पहन सकती हैं। यह आउटफिट आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा।
अगर आप कम समय में स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुक पाना चाहती हैं, तो लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। सर्दी के हिसाब से स्टॉकिंग्स या बूट भी पेयर कर सकती हैं।