लाल में लगेंगी कमाल, New Year's Eve पर पहनें 7 हॉट ड्रेस

Lifestyle

लाल में लगेंगी कमाल, New Year's Eve पर पहनें 7 हॉट ड्रेस

Image credits: PTI
<p>पार्टी में शामिल होने के लिए आप सिल्क गाउन भी ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको पार्टी के लिए हॉट लुक देगी। पार्टी नाइट में रेड सिल्क गाउन खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।</p>

सिल्क गाउन

पार्टी में शामिल होने के लिए आप सिल्क गाउन भी ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको पार्टी के लिए हॉट लुक देगी। पार्टी नाइट में रेड सिल्क गाउन खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।

Image credits: PTI
<p>इस तरह का ऑउटफिट देखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसी क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट आपको 2000 तक में आसानी से मिल जाएगी।</p>

क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट आउटफिट

इस तरह का ऑउटफिट देखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसी क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट आपको 2000 तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: PTI
<p>इस तरह के बैक साइड से फ्लोरलेंथ वाले लंबे गाउन हमेशा डिजाइनर लुक देते हैं। अगर ऐसा कुछ आपके नए साल पर पहना तो इसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।</p>

फ्रिल फ्लोरल एंब्रायडरी गाउन

इस तरह के बैक साइड से फ्लोरलेंथ वाले लंबे गाउन हमेशा डिजाइनर लुक देते हैं। अगर ऐसा कुछ आपके नए साल पर पहना तो इसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

Image credits: PTI

शिमरी बॉडीकोन फुल ड्रेस

आप चाहें तो न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसा शिमरी बॉडीकोन फुल ड्रेस भी चुन सकती हैं। इसपर आप शॉल भी कैरी कर सकती हैं। लास्ट मोमेंट में यह आपके लिए परफेक्ट आउटफिट साबित होगा।

Image credits: PTI

ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस

पार्टी में सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए आप ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस पहन सकती हैं। इससे आप सर्दी से भी बचेंगी और फैशनेबल भी दिखेंगी। लैदर सर्दियों में काफी स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: PTI

एंब्राडयरी वाली नीलेंथ शॉर्ट ड्रेस

स्टाइलिश लुक हासिल करने के लिए आप ऐसी नीलेंथ शॉर्ट ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। रेड आउटफिट के साथ आप ब्लैक हील्स का कॉम्बिनेशन पहन सकती हैं। यह आउटफिट आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा।

Image credits: PTI

ट्यूब शॉर्ट ड्रेस

अगर आप कम समय में स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुक पाना चाहती हैं, तो लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। सर्दी के हिसाब से स्टॉकिंग्स या बूट भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

होश उड़ जाएंगे ! रवीना टंडन की ये हॉट फोटोज देख कर

रोमांच संग रोमांस का मजा, New Year पर करें पहाड़ों की रानी की सैर

सहेली की शादी में देखेंगे लोग ! जब पहनेंगी राहा की मम्मी जैसी साड़ियां

20+ हो या 40+ सब पर खिलेंगे Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज डिजाइन