कभी मिलते थे 500 रुपए,अब करोड़ों की मालकिन ये एक्ट्रेस
lifestyle Dec 25 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
TV का पॉपुलर चेहरा हैं जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन किसी पहचान की मोहताज नहीं। एक्टिंग के दम पर उन्होंने टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हासिल किया हुआ है। उनकी क्यूटनस पर फैंस जान छिड़कते हैं।
Image credits: our own
Hindi
आसान नहीं था जैस्मिन का सफर
जैस्मिन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। जहां उन्होंने बताया कि वह जो कुछ भी है आज उन्हें उसके बहुत स्ट्रगल किया है।
Image credits: our own
Hindi
कभी मिलते थे 500 रुपए
जैस्मीन पॉडकॉस्ट के दौरान स्ट्रगल स्टोरी शेयर करते वक्त इमोश्नल हो गईं। उन्होंने बताया कि वह पहले इवेंट में छोटे-मोटे काम करके 500-1000 रुपए कमाती थी जिससे उनका गुजारा होता था।
Image credits: our own
Hindi
5 स्टार होटल ने बदली जैस्मीन की लाइफ
इसी बीच जैस्मिन की नौकरी 5 स्टार होटल में लगी। वहां पर उनके फीचर देख उन्हें फोटोशूट का ऑफर दिया गया। जिसके बदले उन्हें 6 हजार रुपए मिले थे। बस यहीं से उनकी गाड़ी चल पड़ी।
Image credits: our own
Hindi
फोटोशूट के बाद कई ऑफर
होटल के फोटेशूट को लोगों ने खूब पसंद किया। जैस्मीन को कई ऑफर मिले जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की राह पकड़ी और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
Image credits: our own
Hindi
बिग बॉस में आई नजर
जैस्मीन भसीन को बिग बॉस शो में भी देखा गया था। जहां अली गियोनी संग उनकी बॉन्डिंग खूब पसंद की गई थी। दोनों की लवस्टोरी के फैंस दिवाने हैं।
Image credits: our own
Hindi
15 करोड़ की नेटवर्थ
कभी 500 रुपए कमाने वाली जैस्मीन भसीन आज करोड़ों कमा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सालाना नेटवर्थ 15 करोड़ रुपए है।