Lifestyle

मटन-चिकन को मात देते हैं ये वेजिटेरियन फूड, जरुर करें सेवन

Image credits: insta

ये सब्जियां देती हैं मटन-चिकन से ज्यादा ताकत

शरीर को हेल्थी रखने के लिए वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरयिन फूड खाया जाता है। लोगों को मानना है कि शरीर को ताकत मटन-चिकन से मिलती है लेकिन आप सब्जियों को खाकर भी हेल्थी रह सकते हैं। 

Image credits: insta

टोफू (Tofu)

टोफू सोया बेस्ड प्रोडक्ट है। जिसमें प्रोटीन, कैल्शियम, बी-1,2,6 जैसे विटामिन होते हैं। आप पनीर की जगह टोफू का यूज कर खुद को हेल्थी रख सकते हैं।

 

 

Image credits: insta

पीनट बटर (Pinut Butter)

पीनट बटर हेल्दी फैट, फाइबर, विटिमन, मिनरल्स का सोर्स है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है। इसे आप ब्रेकफास्ट में टोस्ट के साथ खा सकते हैं। 

 

 

Image credits: insta

चना (Chickpea)

बहुत लोगों को चने का टेस्ट अच्छा नहीं लगता। पर सेहत के लिए चना फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में आयरन और फाइबर होता है। आप चने की सब्जी या उबले चने खा सकते हैं। 

Image credits: insta

चिया सीड्स (Chia Seeds)

अगर दही-दलिया खाना पसंद करते हैं तो चिया सीड्स को भी खा सकते हैं। इसमें प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम पाया जाता है। 

 

 

Image credits: insta

दाल (Lentils)

हर घर में दाल बनना आम है लेकिन बहुत लोग दाल खाने से परहेज करते हैं। मार्केट में कई तरह की दाल आती हैं आप उसका सेवन कर सकते हैं। दाले प्रोटीन का स्त्रोत है। 

 

 

 

 

 

Image credits: insta

क्विनोआ (Quinoa)

क्विनोआ प्रोटीन का सोर्स है। आप वेजेटेरियन हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं। आप इसे सलाद,साइड डिश में यूज कर सकते हैं। 

 

 

Image credits: insta

गणेश चतुर्थी पर पहनें पाखी की स्टाइलिश ड्रेस, लगेंगी अप्सरा

SRK के बच्चों की टीचर, Neeta Ambani से है खास कनेक्शन

इस हसीना पर लट्टू हुए ईशान किशन, दिखने में हीरोइन से कम नहीं

फेस्टिवल में Tejasswi Prakash एथनिक कलेक्शन करें ट्राय, लूटे महफिल