Lifestyle

Navratri 2023-नवरात्री पर पहने Deepika Padukone के जैसी साड़ियां

Image credits: our own

बीज ऑर्गेनजा साड़ी

बीज कलर की ऑर्गेनजा साड़ी पर जूड़े के साथ गले में मोती का चोकर पहन कर बहुत ही डीसेंट लुक आएगा।

Image credits: our own

कॉटन सिल्क मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी

यह साड़ी बहुत ही कंफर्टेबल है अगर आपको घर में काम करना है तो , इस साड़ी को बहुत इजीली  कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

मस्टर्ड बनारसी साड़ी

मस्टर्ड कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर के ब्लाउज और मैचिंग ज्वैलरी दीपिका के लुक को परफेक्ट बना रही है । आप इसको कैरी करेंगी तो बहुत पारंपरिक लगेंगी।

Image credits: our own

लाइट पिंक ऑर्गेनज़ा साड़ी

लाइट पिंक कलर की ऑर्गेनजा साड़ी के साथ दीपिका ने हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है, इस साड़ी में आप बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: our own

मल्टी कलर जॉर्जेट साड़ी

मल्टी कलर की जॉर्जेट साड़ी दुर्गा पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है । इस पर आप किसी भी कलर की ज्वेलरी लगा सकती हैं। लोग आपको पलट पलट कर देखेंगे।

Image credits: our own

क्रीम जॉर्जेट साड़ी

क्रीम जॉर्जेट साड़ी के साथ दीपिका ने रेड ब्लाउज मैच किया है, आप अपनी चॉइस का कलर भी मैच कर सकती हैं । इस लुक में आप संस्कारी बहु लगेंगी।

Image credits: our own

ग्रीन बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट होती है ग्रीन कलर रॉयल कलर कहा जाता है। दीपिका ने लाइट और ग्रीन का कंबीनेशन बनाया है जिसमें वह गॉर्जियस लग रही है।

Image credits: our own

रेड बनारसी साड़ी

दुर्गा पूजा में रेड साड़ी का अपना ही क्रेज है ।इस साड़ी में सहेलियां आपको कंप्लीमेंट किए बगैर नहीं रह पाएंगी।

Image credits: our own

ब्लैक गोल्डन जॉर्जेट साड़ी

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ ग्लैमरस भी दिखना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। स्मोकी आई मेकअप इसके साथ बहुत सूट करेगा।

Image credits: our own

नवरात्रि पर ट्राई करें बिना प्याज-लहुसन से बनीं ये 8 डिश

सफलता के लिए Dr APJ Abdul Kalam के 10 विचारों को फॉलो करें

नवरात्रि पर कॉपी करें आलिया भट्ट के 9 साड़ी लुक

नवरात्रि में जरूर करें इन 8 मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी मुराद