Hindi

कटरीना कैफ के स्टाइलिश झुमके पहने ,पतिदेव कहेंगे "आय हाय तेरा झुमका"

Hindi

व्हाइट सनफ्लावर थ्रेड इयररिंग

कैटरीना ने व्हाइट सनफ्लावर स्टाइल का थ्रेड इयररिंग पहना है जो काफी यूनिक है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ यह शानदार लगेगा

Image credits: our own
Hindi

जड़ाऊ झुमका

जड़ाऊ झुमका एवरग्रीन होता है। वेडिंग हो या कोई भी फंक्शन जड़ाऊ झुमका एक अलग लुक पर्सनालिटी में पैदा कर देता है। इस तरह के झुमके को आप साड़ी लहंगा सूट किसी पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

चांद बाली

चांद बाली इंडियन आउटफिट के साथ ज्यादा अच्छी लगती है, मगर कैटरीना ने यहां वेस्टर्न के साथ मैच किया है जो उन पर शानदार लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

स्टोन इयररिंग

यहां भी कैटरीना ने अपनी साड़ी की मैचिंग की स्टोन इयररिंग पहनी है जो उनके आउटफिट के हिसाब से बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

डायमंड ज्वेलरी

कैटरीना ने यहां पर कल्याण ज्वेलर्स की ज्वेलरी पहनी हुई है जो काफी शानदार लग रही है ।हालांकि उन्होंने डायमंड पहना है आप चाहे तो बाजार से इसकी कॉपी आर्टिफिशियल ले सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी

कैटरीना ने अपने आउटफिट से मैच करके गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी पहनी है जिस पर स्टोंस लगे हुए हैं । लहंगे पर इस तरह की ज्वेलरी शानदार लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

कुंदन झुमका

कुंदन झुमके का एक अलग ही क्रेज है जो हमेशा फैशन में रहता है करीना ने यहां मारूं मोतियों का कुंदन झुमका पहना है कुंदन झुमका भी साड़ी लहंगा और सूट पर शानदार लगता है।

Image credits: our own

ऐसा शिवलिंग जिसकी हर साल बढ़ती लंबाई,मणि से जुड़ा अनकहा रहस्य

न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेंगी Nussrat Jahan की 10 Designer Saree

महफिल में दिखना है सबसे अलग,Try करें 8 Pearl Jewellery

कमाई में स्टार्स को पीछे छोड़ देंगे ये10 यूट्यूबर्स,करोड़ों मे नेटवर्थ