कैटरीना ने व्हाइट सनफ्लावर स्टाइल का थ्रेड इयररिंग पहना है जो काफी यूनिक है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ यह शानदार लगेगा
Image credits: our own
जड़ाऊ झुमका
जड़ाऊ झुमका एवरग्रीन होता है। वेडिंग हो या कोई भी फंक्शन जड़ाऊ झुमका एक अलग लुक पर्सनालिटी में पैदा कर देता है। इस तरह के झुमके को आप साड़ी लहंगा सूट किसी पर भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
चांद बाली
चांद बाली इंडियन आउटफिट के साथ ज्यादा अच्छी लगती है, मगर कैटरीना ने यहां वेस्टर्न के साथ मैच किया है जो उन पर शानदार लग रही है।
Image credits: our own
स्टोन इयररिंग
यहां भी कैटरीना ने अपनी साड़ी की मैचिंग की स्टोन इयररिंग पहनी है जो उनके आउटफिट के हिसाब से बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: our own
डायमंड ज्वेलरी
कैटरीना ने यहां पर कल्याण ज्वेलर्स की ज्वेलरी पहनी हुई है जो काफी शानदार लग रही है ।हालांकि उन्होंने डायमंड पहना है आप चाहे तो बाजार से इसकी कॉपी आर्टिफिशियल ले सकते हैं।
Image credits: our own
गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी
कैटरीना ने अपने आउटफिट से मैच करके गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी पहनी है जिस पर स्टोंस लगे हुए हैं । लहंगे पर इस तरह की ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
कुंदन झुमका
कुंदन झुमके का एक अलग ही क्रेज है जो हमेशा फैशन में रहता है करीना ने यहां मारूं मोतियों का कुंदन झुमका पहना है कुंदन झुमका भी साड़ी लहंगा और सूट पर शानदार लगता है।