Lifestyle
एमपी के खुजराहो में स्थित मतंगेश्वर महादेव मंदिर भारत के सबसे रहस्यमयी मंदिर में से एक है। यहां स्थित शिवलिंग का आकार हर साल 1 इंच तक बढ़ता है जो अभी तक रहस्य बना है।
मतंगेश्वर मंदिर का निर्माण 8-10 शताब्दी के बीच चंदेल राजाओं ने कराया था। मान्यता है कि हर वर्ष कार्तिक माह की शरद पूर्णिमा के दिन शिवलिंग का आकारण एक तिल बराबर बढ़ जाता है।
हर साल पर्यटन और पुरातत्व विभाग इंची टेप से बाकायदा शिवलिंग की नाप करते हैं तो चमत्कारिक रुप से एक इंच बढ़ा हुआ होता है। 9 फीट ऊंचा शिवलिंग जितना बाहर है उतना ही जमीन के अंदर भी।
मान्यता है शिवलिंग का आकार जितना बाहर बढ़ता है उतना ही जमीन के अंदर भी। तभी 9 फीट ऊंचा शिवलिंग जमीन के अंदर उतना ही लंबा शिवलिंग जमीन के बाहर भी है।
मतंगेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग रहता है। दूर-दूर से भक्त दर्शन करने हैं वहीं शिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
पुरातत्व और ऐतिहासिक दृष्टि से खुजहारों को यूनिस्को ने विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया है। यहां पर पहले 85 मंदिर हुआ करते थे लेकिन अब इन मंदिरों की संख्या 25 बची है।
मान्यता है,महादेव के पास मरकत मणि थी जो युधिष्ठिर को दी बाद में ये मणि राजा हर्षवर्मन तक पहुंची तब से मंदिर का नाम मंतेगश्वर मंदिर पड़ा और मणि को शिवलिंग के बीच में गाड़ दिया गया।