ऐसा शिवलिंग जिसकी हर साल बढ़ती लंबाई,मणि से जुड़ा अनकहा रहस्य
lifestyle Mar 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:X
Hindi
रहस्यमयी मतंगेश्वर महादेव मंदिर
एमपी के खुजराहो में स्थित मतंगेश्वर महादेव मंदिर भारत के सबसे रहस्यमयी मंदिर में से एक है। यहां स्थित शिवलिंग का आकार हर साल 1 इंच तक बढ़ता है जो अभी तक रहस्य बना है।
Image credits: X
Hindi
चंदेल राजाओं ने कराया मंदिर का निर्माण
मतंगेश्वर मंदिर का निर्माण 8-10 शताब्दी के बीच चंदेल राजाओं ने कराया था। मान्यता है कि हर वर्ष कार्तिक माह की शरद पूर्णिमा के दिन शिवलिंग का आकारण एक तिल बराबर बढ़ जाता है।
Image credits: X
Hindi
पर्यटन और पुरातत्व विभाग भी हैरान
हर साल पर्यटन और पुरातत्व विभाग इंची टेप से बाकायदा शिवलिंग की नाप करते हैं तो चमत्कारिक रुप से एक इंच बढ़ा हुआ होता है। 9 फीट ऊंचा शिवलिंग जितना बाहर है उतना ही जमीन के अंदर भी।
Image credits: X
Hindi
जमीन के बाहर-अंदर बढ़ता शिवलिंग
मान्यता है शिवलिंग का आकार जितना बाहर बढ़ता है उतना ही जमीन के अंदर भी। तभी 9 फीट ऊंचा शिवलिंग जमीन के अंदर उतना ही लंबा शिवलिंग जमीन के बाहर भी है।
Image credits: X
Hindi
दर्शन के लिए भक्तों का तांता
मतंगेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग रहता है। दूर-दूर से भक्त दर्शन करने हैं वहीं शिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
Image credits: X
Hindi
खुजराहों में किसी वक्त थे 85 मंदिर
पुरातत्व और ऐतिहासिक दृष्टि से खुजहारों को यूनिस्को ने विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया है। यहां पर पहले 85 मंदिर हुआ करते थे लेकिन अब इन मंदिरों की संख्या 25 बची है।
Image credits: X
Hindi
मतंगेश्वर महादेव मंदिर को लेकर मान्यता
मान्यता है,महादेव के पास मरकत मणि थी जो युधिष्ठिर को दी बाद में ये मणि राजा हर्षवर्मन तक पहुंची तब से मंदिर का नाम मंतेगश्वर मंदिर पड़ा और मणि को शिवलिंग के बीच में गाड़ दिया गया।