Lifestyle

ऐसा शिवलिंग जिसकी हर साल बढ़ती लंबाई,मणि से जुड़ा अनकहा रहस्य

Image credits: X

रहस्यमयी मतंगेश्वर महादेव मंदिर

एमपी के खुजराहो में स्थित मतंगेश्वर महादेव मंदिर भारत के सबसे रहस्यमयी मंदिर में से एक है। यहां स्थित शिवलिंग का आकार हर साल  1 इंच तक बढ़ता है जो अभी तक रहस्य बना है।
 

Image credits: X

चंदेल राजाओं ने कराया मंदिर का निर्माण

मतंगेश्वर मंदिर का निर्माण 8-10 शताब्दी के बीच चंदेल राजाओं ने कराया था। मान्यता है कि हर वर्ष कार्तिक माह की शरद पूर्णिमा के दिन शिवलिंग का आकारण एक तिल बराबर बढ़ जाता है।
 

Image credits: X

पर्यटन और पुरातत्व विभाग भी हैरान

हर साल पर्यटन और पुरातत्व विभाग इंची टेप से बाकायदा शिवलिंग की नाप करते हैं तो चमत्कारिक रुप से एक इंच बढ़ा हुआ होता है। 9 फीट ऊंचा शिवलिंग जितना बाहर है उतना ही जमीन के अंदर भी। 
 

Image credits: X

जमीन के बाहर-अंदर बढ़ता शिवलिंग

मान्यता है शिवलिंग का आकार जितना बाहर बढ़ता है उतना ही जमीन के अंदर भी। तभी 9 फीट ऊंचा शिवलिंग जमीन के अंदर उतना ही लंबा शिवलिंग जमीन के बाहर भी है। 
 

Image credits: X

दर्शन के लिए भक्तों का तांता

मतंगेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग रहता है। दूर-दूर से भक्त दर्शन करने हैं वहीं शिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
 

Image credits: X

खुजराहों में किसी वक्त थे 85 मंदिर

पुरातत्व और ऐतिहासिक दृष्टि से खुजहारों को यूनिस्को ने विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया है। यहां पर पहले 85 मंदिर हुआ करते थे लेकिन अब इन मंदिरों की संख्या 25 बची है।
 

Image credits: X

मतंगेश्वर महादेव मंदिर को लेकर मान्यता

मान्यता है,महादेव के पास मरकत मणि थी जो युधिष्ठिर को दी बाद में ये मणि राजा हर्षवर्मन तक पहुंची तब से मंदिर का नाम मंतेगश्वर मंदिर पड़ा और मणि को शिवलिंग के बीच में गाड़ दिया गया। 
 

Image credits: X

न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेंगी Nussrat Jahan की 10 Designer Saree

महफिल में दिखना है सबसे अलग,Try करें 8 Pearl Jewellery

कमाई में स्टार्स को पीछे छोड़ देंगे ये10 यूट्यूबर्स,करोड़ों मे नेटवर्थ

मिलेगी Sara Tendulkar जैसी ग्लोइंग स्किन,सुबह पिएं 5 ड्रिंक्स