हंगामा-2 से दर्शकों के दिलों में राज करने वाली साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष मां बनने वाली हैं। ऐसे में अगर आप भी मम्मा टू बी हैं तो उनके सूट-साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi
हॉल्टर नेक सूट
फर्स्ट ट्राइमेस्टर में आप प्रणिता सुभाष जैसा हॉल्टर नेक सूट ट्राई करें। ये स्टाइलिश होने के साथ कंफर्टेबल भी है। एक्ट्रेस ने लॉन्ग स्टोन इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया है।
Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi
काफ्तान सूट
प्रेगनेंसी 9 महीने क काफ्तान सूट से बढ़िया कुछ नहीं रहता। ये काफी ज्यादा कंफर्टेेबल होते हैं और बेबी बंप को भी हाइड करते हैं। बाजार में इस तरह के काफ्तान सूट आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi
शीयर साड़ी
पार्टी लुक के लिए साड़ी की तलाश है तो प्रणिता सुभाष जैसा शीयर साड़ी चुनें। जहां पल्लू के साथ रफल डिजाइन है। उन्होंने ट्यूब ब्लाउज और स्टोन इयररिंग्स संग लुक पूरा किया।
Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi
रफल साड़ी डिजाइन
प्रणित सुभाष की प्रिंटेड रफल साड़ी सिंपल-सोबर लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। आजकल प्लेन साड़ी-हैवी ब्लाउज का जमाना है। एक्ट्रेस ने गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग साड़ी वियर की है।
Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi
सीक्वेन साड़ी
ब्लैक साड़ी महफिल में जान डाल देती है। पार्टी वियर साड़ी की तलाश में है तो रेडी टू वियर डिजाइन में सीक्वेन साड़ी पहन सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार के अंदर आराम से मिल जाएगी।
Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi
प्लेन साड़ी विद ब्लाउज
वहीं सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो प्रणिता सुभाष की तरह प्लेन साड़ी को हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ वियर करें। ये ऑफिस से लेकर पार्टी तक में आप स्टाइल कर सकती हैं।