Hindi

प्रेगनेंसी भी कम नहीं होगा फैशन,पहनें Pranitha Subhash से आउटफिट

Hindi

प्रेगनेंट हैं एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष

हंगामा-2 से दर्शकों के दिलों में राज करने वाली साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष मां बनने वाली हैं। ऐसे में अगर आप भी मम्मा टू बी हैं तो उनके सूट-साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi

हॉल्टर नेक सूट

फर्स्ट ट्राइमेस्टर में आप प्रणिता सुभाष जैसा हॉल्टर नेक सूट ट्राई करें। ये स्टाइलिश होने के साथ कंफर्टेबल भी है। एक्ट्रेस ने लॉन्ग स्टोन इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi

काफ्तान सूट

प्रेगनेंसी 9 महीने क काफ्तान सूट से बढ़िया कुछ नहीं रहता। ये काफी ज्यादा कंफर्टेेबल होते हैं और बेबी बंप को भी हाइड करते हैं। बाजार में इस तरह के काफ्तान सूट आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi

शीयर साड़ी

पार्टी लुक के लिए साड़ी की तलाश है तो प्रणिता सुभाष जैसा शीयर साड़ी चुनें। जहां पल्लू के साथ रफल डिजाइन है। उन्होंने ट्यूब ब्लाउज और स्टोन इयररिंग्स संग लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi

रफल साड़ी डिजाइन

प्रणित सुभाष की प्रिंटेड रफल साड़ी सिंपल-सोबर लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। आजकल प्लेन साड़ी-हैवी ब्लाउज का जमाना है। एक्ट्रेस ने गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग साड़ी वियर की है।

Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi

सीक्वेन साड़ी

ब्लैक साड़ी महफिल में जान डाल देती है। पार्टी वियर साड़ी की तलाश में है तो रेडी टू वियर डिजाइन में सीक्वेन साड़ी पहन सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार के अंदर आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram-pranitha.insta
Hindi

प्लेन साड़ी विद ब्लाउज

वहीं सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो प्रणिता सुभाष की तरह प्लेन साड़ी को हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ वियर करें। ये ऑफिस से लेकर पार्टी तक में आप स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram-pranitha.insta

मन मोह लेंगी मनाली की ये10 डिश,स्वाद में अमृत से कम नहीं

स्किनी गर्ल्स को परफेक्ट फिटिंग देंगे Shraddha Kapoor के 8 Saree Look

पिया की अटक जाएंगी नजरें,जब हरियाली तीज पर पहनेंगी 10 Designer Blouse

परमसुंदरी 'स्त्री' का छा जाएगा रंग, चुनें Tamannaah Bhatia से 8 Blouse