Lifestyle

मन मोह लेंगी मनाली की ये10 डिश,स्वाद में अमृत से कम नहीं

Image credits: social media

मनाली ट्रिप घूमने का सपना

जब बात पहाड़ों की आती हैं तो मनाली का नाम सबसे पहले आता है। हर कोई जिंदगी में एक बार मनाली जरूर जाना चाहता है लेकिन घूमने के अलावा वहां फेमस फूड का टेस्ट लेना ना भूलें। 

Image credits: social media

ट्राई करें मनाली के स्ट्रीट फूड

मनाली की फेमस डिश में एक कत्था है। जो कद्दू और सूखे आम पाउडर से बनाया जाता है। ये खाने में खट्टा-मीठा होता है। आमतौर पर इसे ट्रेडिशनल डे पर तैयार किया जाता है। 

Image credits: social media

बबरू (Babru)

बबरू दो अलग-अलग दालों और गुड़ की स्टफिंग से बनता है। ये कचौड़ी जैसी होती है,जिसे पुदीने की चटनी संग परोसा जाता है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: social media

सिड्डू (Siddu)

हिमाचल जाने पर लोग सिड्डू खाते हैं, ये तिब्बत की डिश है। जिसे आटे की लेयर, खमीर,नारियल-बादाम,अफीम बीज और ड्राई फ्रूट्स के साथ फिलिंग होती है। इसे उबालने की जगह फिलिंग होती है।

Image credits: social media

छा गोश्त (Chha Ghost)

नॉनवेज खाना पसंद हैं तो मनाली का छा गोश्त मिलना ट्राई ना करें। इसे बनाने के लिए मैरिनेटेड मीट.योगार्ट,दही और बेसन चाहिए होता है। आप इसे चावल के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: social media

भेय (Bhay)

भेय मनाली का पॉपुलर स्नैक है। जिसो कमल स्टीम से बनाया जाता है। ये खाने में काफी ज्यादा क्रिस्पी होता है। आप इसे चाय और कॉफी के साथ खा सकते हैं। 

Image credits: social media

तुड़किया भात (Tudkiya Bhat)

तुड़किया भात सब्ज़ियों और पहाड़ी मसालों संग बनता है। इसमें खास तरह का चावल यूज होता है। ये आमतौर पर बारिश के मौसम में मनाली की हर स्ट्रीट में मिल जाएगा। 

Image credits: social media

चना मद्रा (Chana Madra)

चना मद्रा मनाली का सबसे बेहतरीन स्ट्रीट फ़ूड है। इसे बनाने के लिए दही, इमली, प्याज़, लहसुन और अन्य मसालों का यूज किया जाता है। स्पाइसी खाना पसंद हैं तो ये जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media

मिट्ठा (Mittha)

मिट्ठा मनाली की सबसे पॉपुलर स्वीट डिश है। जिसे केसर चावल, सूखे मेवों और दूध के साथ बनाया जाता है। वहीं इसे खास बनाता है किशमिश जो फ्राई करके ऊपर से डाला जाता है। 

Image credits: social media

अटोरी (Aktori)

अटोरी आटे से बना हुआ केक है। जिसमें गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इसे और ज्यादा टेस्ट देने के लिए ऊपर से शहद मिलाया जाता है। 

Image credits: social media

स्किनी गर्ल्स को परफेक्ट फिटिंग देंगे Shraddha Kapoor के 8 Saree Look

पिया की अटक जाएंगी नजरें,जब हरियाली तीज पर पहनेंगी 10 Designer Blouse

परमसुंदरी 'स्त्री' का छा जाएगा रंग, चुनें Tamannaah Bhatia से 8 Blouse

देढ़ क्विंटल से ज्यादा था महिला का वजन,इस तरह Weight loss कर किया 57Kg