नेट की साड़ी पर सीक्वेंस और मोतियों का काम है, बॉर्डर पर लटकन लेस लगी हुई है। कैटरीना ने खुले बाल, न्यूड मेकअप और मोतियों की इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
रेड प्रिंटेड साड़ी
वर्किंग वूमंस के लिए कैटरीना की रेड प्रिंटेड साड़ी रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
गोटा पट्टी एप्लिक साड़ी
ग्रैंड फंक्शन के लिए कैटरीना की यह साड़ी रीक्रिएट कर सकती हैं जिस पर गोटा पट्टी के एप्लिक लगे हुए हैं। कैटरीना ने रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ग्रीन साड़ी
सहेली की रिंग सेरेमनी में जा रही है तो कैटरीना की नेट साड़ी रीक्रिएट कर सकती है जिस पर सीक्वेंस का काम है। कैटरीना ने एचडी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
मस्टर्ड साड़ी
नेट की मस्टर्ड साड़ी पर जरी और सिक्वेंस का काम है,बॉर्डर पर मल्टी कलर लेस लगी है।कैटरीना ने फ्लोरल फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। एचडी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
आइवरी ब्लू साड़ी
लाइट शेड में साड़ी चाहती हैं तो आइवरी ब्लू साड़ी रीक्रिएट कर सकती हैं जिसके बॉर्डर पर चौड़ी गोटा पट्टी लेस लगी हुई है।मिनिमल मेकअप और खुले बाल से कैटरीना ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्राइडल साड़ी
ब्राइडल साड़ी ढूंढ रही हैं तो कैटरीना की यह साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिस पर हैवी फ्लोरल वर्क है।कैटरीना ने स्टोन ज्वैलरी,खुले बाल और सर पर पल्लू से लुक कंप्लीट किया है।