डोल उठेगा पिया जी का मन, जब पहनेंगी यूनिक स्टाइल के बैकलेस ब्लाउज़
Image credits: our own
वी शेप बैकलेस
सिल्क और ऑर्गेनसा की साड़ी पर इस तरह का वी शेप डीप बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। अगर साड़ी पर बॉर्डर है तो यह ब्लाउज डिजाइन खूब जंचेगी।
Image credits: our own
की होल बैकलेस ब्लाउज
कालर ब्लाउज में इस तरह का बैकलेस डिजाइन खूबसूरत लगता है । अगर आपका ट्रेलर थोड़ा सा भी क्रिएटिव है तो बहुत ही आसानी से इस डिजाइन को कॉपी कर सकता है।
Image credits: our own
मल्टीपल बटन क्लोजर ब्लाउज
कॉटन की साड़ी पर इस तरह मल्टीपल बटन का क्लोजर ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहे तो इसमें टैसल भी लगवा सकती हैं।
Image credits: our own
लटकन लेस बैकलेस
ब्राइड के लहंगे पर इस तरह का लटकन लेस का बैकलेस ब्लाउज शानदार लगता है। यहां बीज कलर का ब्लाउज है लेकिन यह डिजाइन डार्क कलर के ब्लाउज पर शानदार लगती हैं।
Image credits: our own
मोती बैकलेस
अगर आपको मोतियों की लटकन पसंद है तो बैकलेस ब्लाउज पर इस तरह की लेयर्ड मोतियों की लटकन लगवा सकते हैं।
Image credits: our own
लीफ बैकलेस
लीफ बैकलेस को डिजाइन करना बहुत आसान होता है। इसकी खूबसूरती उस वक्त जाहिर होती है जब डिजाइन के चारों तरफ सुंदर लेस लगी हो।
Image credits: our own
डोरी बैकलेस
डोरी बैकलेस हमेशा ट्रेंड में रहती है। हे डिजाइन सभी तरह के ब्लाउज पर जमती है इसकी लटकन में टैसल शानदार लगते हैं