बलून स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन का क्रेज फिर से लौट आया है। आप राउंड नेक और बोट नेक में इसे साड़ी-लहंगे संग वियर कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500 के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: our own
क्रीप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
डिजाइनर ब्लाउज की तलाश में हैं तो क्रीप फैब्रिक पर आप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहन सकती हैं। आजकल ये खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसके साथ ये दिखने में भी खूब स्टाइलिश लगते हैं।
Image credits: our own
समर सलीव्स ब्लाउज डिजाइन
समर सलीव्स ब्लाउज डिजाइन भी आप ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये ब्लाउज खिलेगा। आप फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर इसे सिलवाएं।
Image credits: our own
कैप डिजाइन ब्लाउज डिजाइन
कैप डिजाइन ब्लाउज डिजाइन सेसी लुक देते हैं। आप भी प्लेन और हैवी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज सिलवा सकती हैं। रेडीमेड 1k के अंदर ये ब्लाउज मिल जाएंगे।
Image credits: our own
फैदर स्लीव ब्लाउज
फैदर स्लीव ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। आप भी हैवी फैब्रिक पर ऐसी डिजाइन बना सकती हैं। चाहें तो वी नेक गला रखें और बैक को डिजाइनर सिलवाएं।
Image credits: our own
शर्ट डिजाइन ब्लाउज
प्रिंटेड शर्ट डिजाइन खूब चर्चा में है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ इसे ट्राई करें। आप रेडीमेड 1K के अंदर इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
बॉडी फिटेड ब्लाउज डिजाइन
वी नेक पैर्टन पर बॉडी फिटेड ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। आप भी इसे सिंपल साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।