हर साड़ी को चमका देंगे ये 8 ब्लाउज स्लीव डिजाइन
Hindi

हर साड़ी को चमका देंगे ये 8 ब्लाउज स्लीव डिजाइन

बलून स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बलून स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

बलून स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन का क्रेज फिर से लौट आया है। आप राउंड नेक और बोट नेक में इसे साड़ी-लहंगे संग वियर कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500 के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: our own
क्रीप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
Hindi

क्रीप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

डिजाइनर ब्लाउज की तलाश में हैं तो क्रीप फैब्रिक पर आप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहन सकती हैं। आजकल ये खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसके साथ ये दिखने में भी खूब स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: our own
समर सलीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

समर सलीव्स ब्लाउज डिजाइन

समर सलीव्स ब्लाउज डिजाइन भी आप ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये ब्लाउज खिलेगा। आप फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर इसे सिलवाएं। 

Image credits: our own
Hindi

कैप डिजाइन ब्लाउज डिजाइन

कैप डिजाइन ब्लाउज डिजाइन सेसी लुक देते हैं। आप भी प्लेन और हैवी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज सिलवा सकती हैं। रेडीमेड 1k के अंदर ये ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

फैदर स्लीव ब्लाउज

फैदर स्लीव ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। आप भी हैवी फैब्रिक पर ऐसी डिजाइन बना सकती हैं। चाहें तो वी नेक गला रखें और बैक को डिजाइनर सिलवाएं।

Image credits: our own
Hindi

शर्ट डिजाइन ब्लाउज

प्रिंटेड शर्ट डिजाइन खूब चर्चा में है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ इसे ट्राई करें। आप रेडीमेड 1K के अंदर इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बॉडी फिटेड ब्लाउज डिजाइन

वी नेक पैर्टन पर बॉडी फिटेड ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। आप भी इसे सिंपल साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

53 में मिलेगा 23 वाला फिगर, फॉलो करें Mandira Bedi का डाइट प्लान

4 साल तक Emi दिया, 2 करोड़ एडवांस देकर Shahrukh Khan को मिला था Mannat

दिलों पर गिरेगी बिजली, जब पहनेंगी परिणीति चोपड़ा स्टाइल गहने

कई देशों की GDP से ज्यादा Salman Khan की नेटवर्थ, करोड़ों नहीं अरबों..