देवर की शादी में लगेंगी पटाखा, पहनें Khushi Kapoor के आउटफिट
lifestyle Dec 07 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
पिक साड़ी
देवर की शादी में अलग दिखना है तो खुशी कपूर की तरह पिंक साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने हैवी गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज चोकर नेकपीस संग लुक पूरा किया है। आप भी मिनिमल मेकअप संग लुक ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
जॉर्जट साड़ी
नेवी ब्लू जॉर्जट साड़ी में खुशी स्टनिंग लग रही है। आप मॉर्डन लुक चाहती हैं तो ये साड़ी परफेक्ट है। आप मैचिंग और सिल्वर ब्लाउज दोनों पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी
इन दिनों ऑफ व्हाइट नेट साड़ी का भी क्रेज है। आप देवर की शादी में व्हाइट नेट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज संग पेयर करें। लाइट सिल्वर ज्वेलरी और ग्लॉसी मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोनवर्क लहंगा
जेठानी होकर लहंगा पहनना है तो आप खुशी की तरह घेरदार स्टोनवर्क पहना है। लहंगे को ब्रालेट पोंज स्टाइल ब्लाउज हैवी लुक दे रहा है। आप ब्लाउज को साड़ी संग भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरदोजी वर्क लहंगा
जरदोजी वर्क लहंगा गर्ल्स को खूब भाते हैं। आप गोल्डन स्ट्रेट जरदोजी लहंगा पहन सककी हैं। एक्ट्रेस ने मॉर्टन टच के लिए व्हाइट स्लीव्स चुनी है। आप स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकरी लहंगा
चिकनकरी लहंगा इन दिनों ट्रेंड में है। खुशी की तरह वेडिंग फंक्शन में आप चिकनकरी लहंगा पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज को वॉल्यूम स्लीव्स संग पेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा
हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा वेडिंग फंक्शन में डिफरेंट लुक देता है। आप भी इस तरह का लहंगा शादी के लिए चुन सकती हैं। आप चाहें तो अटायर को ब्रालेट ब्लाउज संग पेयर करें।