ननद की शादी में चाहिए Wow look- कैरी करें कियारा आडवाणी का लहंगा
lifestyle Dec 07 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
बरगंडी सिक्विन लहंगा
कियारा ने बरगंडी सिक्विन लहंगा पहना है। गले में हैवी चोकर है। इस तरह के लहंगे बाजार में आसानी से 5 से 6000 में मिल जाएंगे।
Image credits: our own
Hindi
येलो एंबेलिश्ड लहंगा
कियारा ने येलो कलर का लहंगा पहना है जिसका ब्लाउज डीप वी नेक और स्लीवलेस है। कानों में ड्रॉप डाउन इयररिंग है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप पारंपरिक भी लगेंगी और स्टाइलिश भी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रे लहंगा
ग्रे कलर का यह लहंगा काफी हैवी है जिसमें कन कन लगा हुआ है। ऑनलाइन वेबसाइट पर इस तरह के लहंगे 8 से 10000 में मिलेंगे। मोतियों के ज्वेलरी सेट इसके साथ रॉयल लुक देंगे।
Image credits: our own
Hindi
रेड लहंगा
कियारा ने रेड कलर का लहंगा पहना है जिस पर एंब्रोइडर्ड ब्लाउज है। इस लहंगे के साथ आप जूड़ा बनाएं, कानों में बड़ा झुमका पहने। शानदार लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
पेस्टल लहंगा
सिक्विन का पेस्टल लहंगा कियारा ने पहना है। इस लहंगे के साथ रोज गोल्ड ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
मल्टी कलर लहंगा
कियारा ने मल्टी कलर का लहंगा पहना है जिसके शेड काफी लाइट है। गले में उन्होंने कुंदन का हैवी चोकर लिया है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप बहुत एलिगेंट लगने वाली हैं।
Image credits: our own
Hindi
चिकनकारी लहंगा
कियारा ने हैवी चिकनकारी लहंगा पहना है। चिकन का काम बहुत महंगा होता है। इस लहंगे की कीमत 50000 से 1 लाख के बीच होगी। लेकिन अगर आप इसको कैरी करती है तो महफिल में सिर्फ आप नजर आएंगी।