Lifestyle

A-R के संगीत में छाया सीक्वेन वर्क,हसीनाओं ने आउटफिट्स मे उड़ाया गर्दा

Image credits: our own

संगीत सेरेमनी में छाया सीक्वेन वर्क

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी 5 जुलाई को मुंबई में हुई। जहां जस्टिन वीबर से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। सबकी नजरें आउटफिट पर रहीं जहां ज्यादार हीरोइन सीक्वेन वर्क अटाय में नजर आईं। 

Image credits: instagram

KG3 की POO लुक में श्लोका मेहता

श्लोका मेहता ने देवर की संगीत सेरेमनी में बोले चूड़ियां सॉन्ग में करीना कपूर का आउटफिट रिक्रिएट किया। मनीषा मल्होत्रा डिजाइनर लहंगे में सीक्वेन वर्क के साथ थ्रेड डिटेलिंग की गई ै। 

Image credits: @dmjatia instagram

ब्लैक सीक्वेन साड़ी में राधिका मर्चेंट

ऑफ्टर पार्टी राधिका ने मनीष मल्होत्रा की ब्लैक सीक्वेेन साड़ी वियर किया। जिसमें कोर्सेट ब्लाउज है। ये आउटफिट चेनमेल पैर्टन पर बेस्ड था। उन्होंने स्मोकी आइज संग लुक पूरा किया।

Image credits: Instagram

सिल्वर सीक्वेन लहंगे में शनाया कपूर

अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी में शनाया कपूर भी सिल्वर सीक्वे वर्क लहंगे में पहुंचे। घेरदार लहंगे के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया। साथ में ग्रीन नेकेस प्यारा लग रहा है।

Image credits: our own

क्रिस्टल सीक्वेन वर्क गाउन

कियारा आडवाणी ने लहंगा-साड़ी से दूरी बनाते हुए अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में मनी। मल्होत्रा का डिजाइनर क्रिस्टल-सीक्वेन वर्क गाउन पहना। जिसे पिंक स्कार्फ स्टाइलिश बना रहा है। 

Image credits: our own

गोल्डन-सिल्वर साड़ी में दिशा पटानी

वहीं अनंत-राधिका के संगीत समारोह में दिशा पटानी गोल्डन-सिल्वर साड़ी में पहनीं। जिसमें सीक्वेन डिटेलिंग वर्क था।उन्होंने हैवी वर्क डीप नेक ब्लाउज के साथ इसे अटैच किया। 

Image credits: Varinder Chawla

गोल्डन शैंपने साड़ी

धकधक गर्ल ने संगीत सेरेमनी में लुक से चार चांद लगा दिए। उन्होंने गोल्डन शैंपन साड़ी वियर की है। जिसे सीक्वेन फैब्रिक पर तैयार किया है। एक्ट्रेस हैवी नेकलेस संग लुक पूरा किया। 

Image credits: Our own

सहेली का देवर डालेगा डोरे, जब स्टाइल करेंगी Navya Naveli जैसे ब्लाउज

बेटे की शादी में Nita Ambani का महरानी लुक,फ्लॉन्ट की करोड़ों की जूलरी

देवर के संगीत में चमकी Shloka Mehta, K3G की POO का लुक किया रिक्रिएट

काली साड़ी में Radhika Merchant का चला जादू!छा गईं संगीत सेरेमनी में