कमाई में KL राहुल को कड़ी टक्कर देती हैं Athiya Shetty, जानें नेटवर्थ
Hindi

कमाई में KL राहुल को कड़ी टक्कर देती हैं Athiya Shetty, जानें नेटवर्थ

KL राहुल-आथिया शेट्टी की वेडिंग एनिवर्सिरी
Hindi

KL राहुल-आथिया शेट्टी की वेडिंग एनिवर्सिरी

केएल राहुल और आथिया शेट्टी पॉपुलर स्टार कपल हैं। दोनों ने 23 जनवरी 2023 में शादी रचाई थी। आज दोनों की वेडिंग एनिवर्सिरी है। दोनों की लव स्टोरी फिल्म से कम नहीं।
 

Image credits: instagram
आथिया ने नहीं दिया था KL राहुल को भाव
Hindi

आथिया ने नहीं दिया था KL राहुल को भाव

आथिया और KL राहुल की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। KL को आथिया पसंद आई थीं लेकिन आथिया ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया था।

Image credits: instagram
धीरे-धीरे प्यार में बदली दोस्ती
Hindi

धीरे-धीरे प्यार में बदली दोस्ती

आथिया शेट्टी और केएल राहुल करीबी दोस्त थे लेकिन कई मुलाकातों के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। दोनों ने रिश्ता छुपाने की खूब कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हुए।
 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफिशिय किया रिलेशनशिप

आथिया शेट्टी ने केएल राहुल के बर्थडे पोस्ट कर उन्हें विश किया जिसके बाद दोनों का रिश्ता ऑफिशियल हो गया और 23 जनवरी 2023 को दोनों ने शादी रचा ली।
 

Image credits: instagram
Hindi

आथिया-केएल राहुल में कौन ज्यादा अमीर ?

आथिया शेट्टी और केएल राहुल के पास पैसे कोई कमी नहीं है लेकिन इसके बाद भी फैंस ये जानना चाहते हैं कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी में कौन ज्यादा अमीर है।

Image credits: instagram
Hindi

आथिया शेट्टी की नेटवर्थ

आथिा शेट्टी फिल्मों में ना चली हों लेकिन वह मॉडलिंग के जरिए करोड़ों कमाती हैं। वह कई ब्रांड एंडोर्स भी करते  हैं। उनकी नेटवर्थ 30-35 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

KL राहुल की नेटवर्थ

स्टार प्लेयर केएल की नेटवर्थ 80-85 करोड़ है। वह आलीशान घर के मालिक भी हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों कमाते हैं।
 

Image credits: instagram
Hindi

आथिया-केएल राहुल का कार कलेक्शन

आथिया शेट्टी के पास BMW,ऑडीQ7,मर्सिडीज है तो केएल राहुल एस्टन मार्टिन, लेम्बोर्गिनी,AUDI8,BMWX5 के मालिक हैं। 
 

Image credits: instagram

बोल्ड सीन देने वाली इस एक्ट्रेस का करियर फ्लॉप फिर भी नेटवर्थ115 करोड़

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे 10 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

11 करोड़ का मुकुट पहनेंगे रामलला, हीरा कारोबारी ने किया दान

ननद पूछेगी साड़ी का दाम,पहनें Alia Bhatt के 10 आउटफिट