11 करोड़ का मुकुट पहनेंगे रामलला, हीरा कारोबारी ने किया दान
Image credits: Our own
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस दिन हिंदुओं के आराध्य श्रीराम की उनके जन्मस्थान अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसका जश्न देशभर में मना।
Image credits: Our own
मनमोहक है रामलला की मूर्ति
5 वर्षीय रामलला की 51 इंच मूर्ति मनमोहक है। सिर से लेकर पैर तक वस्त्रों और अभूषणों से सजे रामलला सम्मोहित कर रहे हैं। श्रीराम के लिए भक्तों की श्रद्धा अटूट है।
Image credits: Our own
रामलला के लिए भक्तों ने दान किए करोड़ों
राम मंदिर में रामलला के विराजमान पर भक्त भी दिल खोलकर दान कर रहे हैं। कोई सोना दान कर रहा है तो कोई रामलला के हीरों से बना मुकुट।
Image credits: Our own
हीरा कारोबारी ने दान किया हीरे का मुकुट
सूरत के हीरा व्यापारी मुकेश पाटिल ने रामलला के लिए विशेष मुकुट दान किया है। जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए है। मुकुट को विशेष रूप से तैयार किया गया है।
Image credits: Social media
6 किलोग्राम मुकुट का वजन
रामलला के लिए सोने,हीरे और कीमती रत्नों से जड़ा 6 किलो का मुकुट सूरत के ग्रीन लैब हीरा कारोबारी मुकेश पाटिल ने किया है। जिसने भी मुकुट देखा वो देखता रह गया।
Image credits: Our own
4kg सोना,हीरो-पन्ने से तैयार मुकुट
6 किलो के मुकुट में 4 किलो सोना,छोटे-बड़े डायमंड,माणिक,मोती और नीलम का इस्तेमाल हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुकेश पटेल ने मंदिर ट्रस्ट अधिकारियों को सौंपा।
Image credits: Our own
11 करोड़ का मुकुट पहनेंगे रामलला
जानकारी के अनुसार मुकेश पटेल ने मुकुट राम मंदिर ट्रस्ट अधिकारियों को सौंप दिया है। अब इसे रामलला धारण करेंगे।