Lifestyle
22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस दिन हिंदुओं के आराध्य श्रीराम की उनके जन्मस्थान अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसका जश्न देशभर में मना।
5 वर्षीय रामलला की 51 इंच मूर्ति मनमोहक है। सिर से लेकर पैर तक वस्त्रों और अभूषणों से सजे रामलला सम्मोहित कर रहे हैं। श्रीराम के लिए भक्तों की श्रद्धा अटूट है।
राम मंदिर में रामलला के विराजमान पर भक्त भी दिल खोलकर दान कर रहे हैं। कोई सोना दान कर रहा है तो कोई रामलला के हीरों से बना मुकुट।
सूरत के हीरा व्यापारी मुकेश पाटिल ने रामलला के लिए विशेष मुकुट दान किया है। जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए है। मुकुट को विशेष रूप से तैयार किया गया है।
रामलला के लिए सोने,हीरे और कीमती रत्नों से जड़ा 6 किलो का मुकुट सूरत के ग्रीन लैब हीरा कारोबारी मुकेश पाटिल ने किया है। जिसने भी मुकुट देखा वो देखता रह गया।
6 किलो के मुकुट में 4 किलो सोना,छोटे-बड़े डायमंड,माणिक,मोती और नीलम का इस्तेमाल हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुकेश पटेल ने मंदिर ट्रस्ट अधिकारियों को सौंपा।
जानकारी के अनुसार मुकेश पटेल ने मुकुट राम मंदिर ट्रस्ट अधिकारियों को सौंप दिया है। अब इसे रामलला धारण करेंगे।