Hindi

वेडिंग पार्टी के लिए एवरग्रीन हैं Kriti Sanon के 10 लहंगे

Hindi

पिंक लहंगा

पिंक लहंगा में कृति सेनन खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मिरर मिरर वर्क लहंगे को हैवी इयररिंग्स् और सेटल मेकअप के साथ टीमअप किया है। शादी-फंक्शन में ये लहंगा बेस्ट च्वाइस है। 

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन लहंगा

जरदोजी वर्क ग्रीन लहंगा भाई की शादी के लिए बेस्ट है। आप भी कृति की तरह घेदार जरदोजी ग्रीन लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप और हैवी ज्वेलरी अटायर को बेस्ट बनाएंगे।

Image credits: our own
Hindi

सॉटिन लहंगा

इन दिनों सॉटिन लहंगे का क्रेज है। अगर सेलेब फैशन पसंद हैं तो कृति का ये लहंगा पहनें। राउंड नेक ब्लाउज और गोल्डन वर्क लहंगे को एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और बन के साथ कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

फ्लावर वर्क लहंगा

फ्लावर वर्क लहंगा अनमैरिड गर्ल्स के लिए बेस्ट च्वाइस है। आप भी कृति की तरह लहंगे को पफ स्लीव ब्लाउज या फिर ब्रालेट ब्लाउज संग पेयर करें। कंट्रास्ट दुपट्टा यूनिक लुक देगा।

Image credits: our own
Hindi

रेड ड्रिप्ड लहंगा

सुर्ख लाल ड्रिप्ड लहंगे में कृति का क्या की कहनी। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज और श्रग पहना है। हैवी इयररिंग्स और स्मोकी आइज अटायर को सेसी लुक दे रही हैं। आप भी ये आउटफिट ट्राई करें।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन लहंगा

ग्रीन लहंगे में कृति अप्सरा लग रही हैं। ये लहंगा थोड़ा यूनिका है। जहां उनके लहंगे को ब्लाउज की जगह ब्लाउज अटैच लॉन्ग श्रग के साथ पेयर किया है। आप भी इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

कम बजट में क्लासी लगना है तो कृति की तरह प्रिंटेड लहंगा चुने। लाइट मेकअप स्लीवलेस ब्लाउज -मैचिंग दुपट्टे संग प्रिंटेड लहंगा खिल रहा है। आप हैवी ज्वेलरी संग लहंगा वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड स्कर्ट विद टॉप

ग्रीन प्रिंटेड स्कर्ट को एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में कंट्रास्ट ग्रीन ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पेयर किया। जो सेसी लुक दे रहा है। अगर फिगर फ्लॉन्ट करना है तो ये आउटफिट बेस्ट है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू लहंगा

सिल्वर वर्क एंब्रॉयडरी ब्लू लहंगे में कृति सेनन अप्सरा लग रही हैं। वेडिंग फंक्शन में आप इस लहंगे को ऑप्शन बनाएं। ग्लॉसी मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी संग ये आउटफिट खिलेगा।

Image credits: our own

दुनिया की 8 अजीबोगरीब बिल्डिंग,जिन्हें देख इंजीनियर्स का चकरा गया सिर

बन्नो की सहेली पर खिलेंगे Malaika Arora के 10 आउटफिट

Ankita Lokhande नहीं इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था विक्की जैन का दिल

राम मंदिर के लिए पाकिस्तान का खास तोहफा,भेजी ये चीज