Lifestyle

Ankita Lokhande नहीं इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था विक्की जैन का दिल

Image credits: insta

TV पर अंकिता लोखंडे की लाइफ का तमाशा

बिग बॉस-17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पर्सनल लाइफ का तमाशा बन चुका है। विक्की जैसे अंकित को ट्रीट करते हैं फैंस को वो पसंद नहीं आ रहा है। 

Image credits: our own

अंकिता लोखंडे नहीं है विक्की का पहला प्यार

इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे से पहले विक्की का बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस से अफेयर था। दोनों एक-दूसरे को लेकर सीरियस थे लेकिन शादी नहीं हो सकी।

Image credits: our own

टिया बाजपेई संग विक्की जैन का रिलेशन

टिया बाजपेई फेमस एक्ट्रेस है। दोनों की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों कई साल रिलेशन में रहे लेकिन फिर बाद में किसी वजह से ब्रेकअप हो गया।
 

Image credits: social media

कई फिल्मों में नजर आ चुकी टिया बाजपेई

टिया हॉन्टेंड-3,1920: एविल रिटर्न्स,जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। वह सिंगर भी हैं। उन्हें अक्सर विक्की जैन के साथ लंच-डिनर पार्टी में इन्वाइट किया जाता था। 

 

 

Image credits: our own

टिया के बाद अंकिता लोखंडे के लिए धड़का दिल

टिया बाजपेई से ब्रेकअप के बाद विक्की जैन का दिल अंकिता के लिए धड़का। सुशांत से अलग होने के बाद वह शादी करना चाहती थीं उन्होंने विक्की से शादी के लिए कहा पर उन्होंने मना कर दिया। 

Image credits: our own

शादी की बात सुन विक्की ने किया ब्रेकअप

1 महीने डेटिंग के बाद अंकिता ने विक्की से शादी की बात लेकिन वह तैयार नहीं हुए और ब्रेकअप हो गया। दोनों के बीच 1 साल तक कॉन्टेक्ट नहीं रहा। फिर एक इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई।

Image credits: our own

मम्मी-पापा से परमिशन लेकर डेटिंग

अंकिता विक्की को खोना नहीं चाहती थीं। वह विक्की की अच्छी दोस्त बनकर रहने के लिए भी राज थीं। विक्की भी अंकिता को पसंद करते थे उन्होने पेरेंट्स की परमिशन के बाद अंकिता को डेट किया। 

Image credits: our own

2021 में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी

2021 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने परिवार की मर्जी से शादी रचा ली। दोनों ने ग्रैंड वेडिंग की थी। फिलहाल बिग बॉस के घर में दोनों की शादी का तमाशा बन गया है। 

Image credits: our own

राम मंदिर के लिए पाकिस्तान का खास तोहफा,भेजी ये चीज

दीदी का देवर होगा दीवाना ! जब पहनेंगी सजल अली की साड़ियां

प्रेगनेंसी के बाद Sonam Kapoor ने घटाया 20 KG वजन, जानें डाइट प्लान

फैमिली फंक्शन में दिखेगा जलवा,Try करें 10 यूनिक डोरी ब्लाउज डिजाइन