Lifestyle

बन्नो की सहेली पर खिलेंगे Malaika Arora के 10 आउटफिट

Image credits: Instagram

फ्लोरल लहंगा

फ्लोरल प्रिंट लहंगा बन्नो की सहेली पर खूब खिलेगा। मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज और मलाइका अरोड़ा की तरह ग्लॉसी मेकअप अटायर में चार चांद लगाएगा। एक्ट्रेस ने  बन और हैवी इयररिंग्स चुना है। 

Image credits: our own

गोल्डन लहंगा

सहेली की शादी है तो अलग दिखना तो बनता है। ऐसे में आप मलाइका जैसा गोल्डन लहंगा भी पहन सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए कंट्रास्ट ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक चुनें। 

Image credits: our own

एंब्रॉयडरी लहंगा

सहेली की शादी के लिए एंब्रॉयडरी लहंगा भी बेस्ट भी मार्केट में इस पैर्टन के कई लहंगे मिल जाएंगे। यूनिक लुक के लिए ब्रालेट ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स चुने। मेकअप को सेटल रखें। 

Image credits: insta

डिजाइनर साड़ी

ब्लू डिजाइनर साड़ी में मलाइका हूर लग रही है। आप दोस्त की शादी में ऐसी डिजाइनर साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पेयर जबरदस्त लुक पा सकती हैं। ये दिखने में सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: insta

थाईस्लिट साड़ी

रेड सिफॉन साड़ी में मलाइका के क्या ही कहनें। स्लीवलेस शिमरी ब्लाउज को उन्होंने थाईस्लिट संग टीमअप किया है। आप भी ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं। सिल्वर में मिनिमल ज्वेलरी बेस्ट लुक देगी।

Image credits: insta

आइवरी साड़ी

ग्लैम लुक के लिए आइवरी साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं है। अगर आप सेंटर ऑफ एट्रेक्शन दिखना चाहती हैं तो आइवरी साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज और श्रग के साथ साड़ी वियर की है। 

Image credits: insta

ब्लैक हाफ साड़ी

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है लेकिन पहननी नहीं आती तो मलाइका की तरह ब्लैक हाफ साड़ी से इंसिप्रेशन लें। मार्केट में हाफ साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन साड़ी मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर जंचती है। आप भा ब्रालेट ब्लाउज के साथ रॉयल ब्लू सीक्वेन साड़ी ट्राई करें। सिल्वर ज्वेलरी और मिनिमल के साथ अटायर खिल उठेगा। 

Image credits: insta

Ankita Lokhande नहीं इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था विक्की जैन का दिल

राम मंदिर के लिए पाकिस्तान का खास तोहफा,भेजी ये चीज

दीदी का देवर होगा दीवाना ! जब पहनेंगी सजल अली की साड़ियां

प्रेगनेंसी के बाद Sonam Kapoor ने घटाया 20 KG वजन, जानें डाइट प्लान