प्रिंटेड साड़ी में भी लगेंगी हसीन, कॉपी करें Vasundhara Raje के 8 लुक
Hindi

प्रिंटेड साड़ी में भी लगेंगी हसीन, कॉपी करें Vasundhara Raje के 8 लुक

Hindi

बंधनी साड़ी

आजकल प्रिंटेड साड़ी ट्रेंड में है। आप भी वसुंधरा राजे की तरह बंधनी प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: Getty
Hindi

लीफ डिजाइन साड़ी

वुसंधरा सिंपल साड़ी पहनना पसंद करती हैं। वह यलो लीफ डिजाइन साड़ी में सुंदर लग रही है। ऐसी साड़ी मार्केट में 500-700 के अंदर मिल जाएगी। आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग इसे स्टाइल करें। 

Image credits: Getty
Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

व्हाइट पोल्का डोट साड़ी से आप इंसिप्रेशन ले सकती हैं। कंट्रास्ट ब्लाउज संग साड़ी खूब खिलेगी। आप हैवी इयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Getty
Hindi

जिकजैक डिजाइन साड़ी

वसुंधरा राजे जिकजैक डिजाइन साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक साड़ी को ग्रीन सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

बनारसी प्रिंटेड साड़ी

बनारसी प्रिंटेड साड़ी हल्की होने के साथ हैवी लुक देती है। आप मार्केट से बनारसी प्रिंटेड साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज के साथ खिलती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

वसुंधरा फ्लोरल प्रिंट साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। आप ऐसी साड़ी को स्लीवलेस और फुलस्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

सिफॉन साड़ी

आप वसुंधरा राजे की सिफॉन साड़ी भी कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने डबल शेड शिफॉन साड़ी चुनी है। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Getty

लगेंगी Queen जब सर्दियों में पहनेंगी , कंगना रनौत के विंटर आउटफिट्स 

आम आदमी से शादी, BJP से लड़ीं चुनाव, कौन हैं ये खूबसूरत राजकुमारी ?

'गोल्डन गर्ल' बनी ईशा अंबानी, पहनीं इतनी महंगी ड्रेस

सिंपल साड़ी भी लगेगी रॉयल,जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 10 ब्लाउज