प्रिंटेड साड़ी में भी लगेंगी हसीन, कॉपी करें Vasundhara Raje के 8 लुक
lifestyle Dec 03 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
बंधनी साड़ी
आजकल प्रिंटेड साड़ी ट्रेंड में है। आप भी वसुंधरा राजे की तरह बंधनी प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
लीफ डिजाइन साड़ी
वुसंधरा सिंपल साड़ी पहनना पसंद करती हैं। वह यलो लीफ डिजाइन साड़ी में सुंदर लग रही है। ऐसी साड़ी मार्केट में 500-700 के अंदर मिल जाएगी। आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग इसे स्टाइल करें।
Image credits: Getty
Hindi
पोल्का डॉट साड़ी
व्हाइट पोल्का डोट साड़ी से आप इंसिप्रेशन ले सकती हैं। कंट्रास्ट ब्लाउज संग साड़ी खूब खिलेगी। आप हैवी इयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Getty
Hindi
जिकजैक डिजाइन साड़ी
वसुंधरा राजे जिकजैक डिजाइन साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक साड़ी को ग्रीन सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बनारसी प्रिंटेड साड़ी
बनारसी प्रिंटेड साड़ी हल्की होने के साथ हैवी लुक देती है। आप मार्केट से बनारसी प्रिंटेड साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज के साथ खिलती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
वसुंधरा फ्लोरल प्रिंट साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। आप ऐसी साड़ी को स्लीवलेस और फुलस्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सिफॉन साड़ी
आप वसुंधरा राजे की सिफॉन साड़ी भी कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने डबल शेड शिफॉन साड़ी चुनी है। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।