Madhuri Dixit के 7 ब्लाउज डिजाइन से नहीं हटेंगी नजरें, लगेंगी खूबसूरत
Image credits: insta
ओपन स्लीव ब्लाउज
माधुरी दीक्षित का ओपन स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में है। ये अटायर को डिफरेंट लुक देता है। आप भी साड़ी के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राय कर सकती है।
Image credits: insta
सेक्विन ब्लाउज
लहंगे के साथ माधुरी ने सेक्विन ब्लाउज स्टाइल किया है। जिसमें वे काफी स्टनिंग लग रही हैं। स्क्वेनिंग ब्लाउज को आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। ये अटायर को क्लासी लुक देता है।
Image credits: insta
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
अगर आप रेडिमेड ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो माधुरी दीक्षित के कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को स्टिच करा सकती हैं। ये शोल्डर और कंधे को एलिगेंट लुक देता हैं।
Image credits: insta
हॉल्टर नेक ब्लाउज
माधुरी दीक्षित ने स्क्वीनेंस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज को कैरी किया है। ऑल एटायर में उनका ब्लाउज ज्यादा हाइलाइट हो रहा है। आप भी इस डिजाइन को ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: insta
कढ़ाईदार ब्लाउज
माधुरी दीक्षित ने लहंगे के साथ कढ़ाईदार ब्लाउज स्टाइल किया है। ये डिजाइन साड़ी के साथ भी काफी फबती है। आप कढ़ाईदार ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: insta
जेकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
माधुरी के जेकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन लुक में जान डाल देती है। आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पेयर सकती है। वी नेक ब्लाउज में सीक्विन केसाथ एंब्रॉयडरी का वर्क है।
Image credits: insta
हैवी एंब्रायड्री ब्लाउज
आप सिंपल साड़ी पहनने की शौकीन है तो माधुरी के हैवी एंब्रायड्री ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ये साड़ी को एलिगेंट लुक देता है।