Hindi

Madhuri Dixit के 7 ब्लाउज डिजाइन से नहीं हटेंगी नजरें, लगेंगी खूबसूरत

Hindi

ओपन स्लीव ब्लाउज

माधुरी दीक्षित का ओपन स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में है। ये अटायर को डिफरेंट लुक देता है। आप भी साड़ी के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राय कर सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

सेक्विन ब्लाउज

लहंगे के साथ माधुरी ने सेक्विन ब्लाउज स्टाइल किया है। जिसमें वे काफी स्टनिंग लग रही हैं। स्क्वेनिंग ब्लाउज को आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। ये अटायर को क्लासी लुक देता है।

Image credits: insta
Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

अगर आप रेडिमेड ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो माधुरी दीक्षित के कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को स्टिच करा सकती हैं। ये शोल्डर और कंधे को एलिगेंट लुक देता हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने स्क्वीनेंस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज को कैरी किया है। ऑल एटायर में उनका ब्लाउज ज्यादा हाइलाइट हो रहा है। आप भी इस डिजाइन को ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कढ़ाईदार ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने लहंगे के साथ कढ़ाईदार ब्लाउज स्टाइल किया है। ये डिजाइन साड़ी के साथ भी काफी फबती है। आप कढ़ाईदार ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

जेकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

माधुरी के जेकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन लुक में जान डाल देती है। आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पेयर सकती है। वी नेक ब्लाउज में सीक्विन केसाथ एंब्रॉयडरी का वर्क है। 

 

 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रायड्री ब्लाउज

आप सिंपल साड़ी पहनने की शौकीन है तो माधुरी के हैवी एंब्रायड्री ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ये साड़ी को एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: insta

Janmashtami पर काम आएंगे ये डेकोरेशन आइडियाज, यूं सजाएं झांकी

Hartalika Teej 2023: इस बार Kajol के इन 9 साड़ी लुक्स से इंसिप्रेशन

गणेश चतुर्थी पर ट्राय करें Shraddha से Palak Tiwari तक के ये आउटफिट्स

हरतालिका तीज पर पिया के लिए इस डिज़ाइन की लगाएं मेहंदी