Lifestyle

महफिल में दिखेगी केवल आपकी अदा,वॉर्डरोब में शामिल करें ये 10 ब्लाउज

Image credits: our own

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

ऑफ् शोल्डर बटरफ्लाई डिजाइन नेकलाइन शो करने के लिए बेस्ट है। अगर आप रिवीलिंग नहीं पहनना चाहती तो नेट भी लगवा सकती हैं। वहीं चोकर नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग्स चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: our own

प्लम ट्यूब ब्लाउज

प्लम ट्यूब ब्लाउज स स्मॉल चेस्ट के लिए बेस्ट है। इस ब्लाउज से सारा फोकस नेकलाइन पर होता है। आप पर्ल वर्क स्लीवल्स और चो्कर नेकलेस से अटायर को फ्यूजन लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own

बोट नेक ब्लाउज

फुल स्लीव बोटनेक ब्लाउज महिलाओं का फेवरेट है। ये हैवी लुक देने के साथ एथनिक भी लगता है। आप भी इस तरह का ब्लाउज फुल स्लीव में सिलवाएं और लटकन के लए पर्ल लगवाएं। 

Image credits: our own

पोंचू पर्ल ब्लाउज

पोंचू पर्ल ब्लाउज 2023 में सेलेब्स का फेवरेट रहा। आप भी स्टनिंग लुक के लिए ऐसा ब्लाउज जरूर चुने। ये ब्लाउज दिखने में मार्डन और स्टाइलिश लगते हैं। इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं है। 

Image credits: our own

हाफ जैकेट ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन को बलून हाफ जैकेट कमाल का लुक दे रही है। लहंगे के साथ ये ब्लाउज अच्छा लगेगा। आप मार्केट से ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own

शर्ट ब्लाउज डिजाइन

रॉयल लुक के लिए वार्डरोब में शर्ट ब्लाउज डिजाइन जरूर रखें। ये रिवीलिंग भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक देते हैं। आप शादी-फंक्शन में ऐसे ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own

फ्लावर डिजाइन ब्लाउज

फ्लावर डिजाइन ब्लाउज साड़ी के लिए परफेक्ट है। ये ब्लाउज सिंपल साड़ी को हैवी लुक देते हैं। आप प्लेन,नेट और फ्लोरल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहनें। ज्वेलरी के लिए चोकर नेकपीस चुने। 

Image credits: our own

हैगिंग वन स्ट्रिप ब्लाउज

हैगिंग वन स्ट्रिप ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ खिलते हैं। आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनने की शौकीन हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: our own

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा, कॉपी करें बेहद की Maya के आउटफिट

पति की 'बक बक' से मिलेगी छुट्टी! रेडी टू वियर साड़ी में झट से हों तैयार

गैस के गुब्बारे सर्दी में क्यों ज्यादा बनते हैं? जानें 5 कारण और उपाय

Year Ender 2023: TV से बॉलीवुड तक इन सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा