गैस के गुब्बारे सर्दी में क्यों ज्यादा बनते हैं? जानें 5 कारण और उपाय
lifestyle Dec 19 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:PTI
Hindi
पानी कम पीना
ठंड में प्यास कम लगने से लोग भरपूर पानी नहीं पीते। इससे शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं और आंतों को काम करने में मुश्किल होती है।
Image credits: PTI
Hindi
कॉफी का ज्यादा सेवन
सर्दी में आलस, सिरदर्द और थकान भगाने के लिए कुछ लोग बार-बार चाय, कॉफी पीते हैं। इससे गैस बनने की समस्या होती है।
Image credits: PTI
Hindi
पेट से जुड़ी समस्याएं
पेट से जुड़ी कोई समस्या है, तो सर्दियों का मौसम इन्हें ट्रिगर कर सकता है। इससे बचने के लिए डाइट में फल, सब्जियां शामिल करें।
Image credits: PTI
Hindi
जंक फूड छोड़ें
जो लोग सर्दियों में जंक फूड्स का अधिक सेवन करते हैं, उन्हें गैस की बन सकता है। ठंड में एक्सरसाइज करना न छोड़े। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है और पेट की बीमारियां भी होती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
गैस के लिए घरेलु उरा
खाना खाने के बाद इलायची जरूर चबाएं। इसे इस्तेमाल सब्जियों या दूध में भी कर सकते हैं। दिन की शुरुआत एक ताज़ी हल्दी वाली चाय से करें। इससे गैस नहीं बनेगी।
Image credits: PTI
Hindi
गैस में लौंग के फायदे
लौंग का सेवन हमारी सेहत पर तो सकारात्मक प्रभाव डालता ही है। साथ ही इसके अंदर कार्मिनेटिव प्रभाव होता है। राजमा, या काले चने बनाए तो इसे बनाते समय लौंग का उपयोग जरूर करें।
Image credits: PTI
Hindi
तुलसी का सेवन
तुलसी के पत्तों के अंदर कार्मिनेटिव गुण होते हैं जो आपको एसिडिटी से तुरंत राहत दिला सकते हैं। आप चाहें तो गरम पानी में डालकर भी इनका सेवन कर सकते हैं।