Lifestyle

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा, कॉपी करें बेहद की Maya के आउटफिट

Image credits: insta

लेयर्ड लहंगा

शादी-फंक्शन के लिए लेयर्ड लहंगा बेस्ट है। एक्ट्रेस ने शिमरी फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पिंक लहंगा पहना है। आप भी इस लुक को हैवी दुपट्टे संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

गोल्डन वर्क लहंगा

इस साल गोल्डन वर्क लहंगे का भी क्रेज रहा। आप मार्केट और डिजाइनर से खरीद कर सकती हैं। न्यूड मेकअप और हैवी ब्लाउझ लुक को स्टनिंग बनाएगा। 

Image credits: insta

प्लेन लहंगा

प्लेन ब्लैक लहंगा में एक्ट्रेस ग्लैमरस नजर आ रही है। उन्होंने वन साइड ट्यूब ब्लाउज के साथ लुक पूरा किया। गोल्डन कमरबंद सेसी लुक दे रही है। सिंपल लहंगे में ये डिजाइन बेस्ट है। 

Image credits: insta

फिश कट गाउन

फिगर फ्लॉन्ट करना चाहीत हैं एक्ट्रेस के पिंक गाउन से इंसिप्रेशन लें। फिश कट पिंक फ्लोरल गाउन में जैनिफर गजब लग रही हैं। आप डिजाइनर से ऐसा गाउन स्टिच्ड करवा सकती हैं।

Image credits: insta

शिमरी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

रेड प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस ने शोल्डरलेस रेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जो डिफरेंट लुक दे रहा है। आप भी इस तरह का आउटफिट पहन सकते हैं। रॉयल लुक के लिए चोकर पहनें। 

Image credits: insta

आइवरी लहंगा

2023 में आइवरी लहंगे खूब पसंद किए गए। अगर आफ भी सेसी और मॉर्डन लुक चाहती हैं तो जैनिफर की तरह आइवरी लहंगा चुना। मार्केट में बजट के अकॉर्डिंग ऐसे कई लहंगे मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

मिरर वर्क लहंगा

जेनिफर मिरर वर्क लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी चुनी है। आप भी इस तरह का लहंगा वियर कर सकती हैं। कर्ल हेयर, न्यूड मेकअप आउटफिट संग जंचेगा।

Image credits: insta

जरदोजी वर्क लहंगा

वेडिंग फंक्शन के लिए आप एक्ट्रेस के जरदोजी वर्क लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। ब्रालेट बोट स्लीव ब्लाउज लहंगे को सुंदर लग रहा है। आप लाइटवेट ज्वेलरी,ग्लॉसी मेकअप से लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

दोस्च की शादी के लिए प्रिंटेड साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो जैनिफर की तरह साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। न्यूड मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta

पति की 'बक बक' से मिलेगी छुट्टी! रेडी टू वियर साड़ी में झट से हों तैयार

गैस के गुब्बारे सर्दी में क्यों ज्यादा बनते हैं? जानें 5 कारण और उपाय

Year Ender 2023: TV से बॉलीवुड तक इन सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा

सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ! कंगना रनौत के फुल स्लीव्स सूट