टेलर भैया कॉपी करेंगे डिजाइन, जब सिलवाएंगी 8 डिजाइनर ब्लाउज
Hindi

टेलर भैया कॉपी करेंगे डिजाइन, जब सिलवाएंगी 8 डिजाइनर ब्लाउज

ब्लाउज विद केप
Hindi

ब्लाउज विद केप

स्टाइलिश दिखना है तो ब्लाउज विद केप से बेहतर कुछ नहीं है। ये विंटेज लुक गजब का देता है। आप बस्टियर ब्लाउज के लूप नेकलाइन में केप अटैच करा सकते हैं। इसमें जूलरी की जरुरत नहीं पड़ती।

 

 

Image credits: pinterest
सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन

अगर लहंगे के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो सीक्वेन पैर्टन पर ऐसा डिजाइन चुन सकती हैं। वन हैंड में बलून स्लीव अट्रेक्टिव लगेगी। आप 1500-2000 में ये ब्लाउज टेलर से सिलवाएं। 

Image credits: pinterest
फ्लोरल कट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

फ्लोरल कट ब्लाउज डिजाइन

शोल्डर को ब्रॉड रखते हुए आप फ्लोरल कट ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं। ये किसी भी प्लेन साड़ी के साथ खिलेगा। साथ में हल्की कैप स्लीव खूबसूरत लुक देने में कमी नहीं रखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट कॉलर डिजाइन

रॉयल लुक चाहिए तो शर्ट कॉलर ब्लाउज डिजाइन चुनें। इसमें कट आउट डिटेल खिलकर आती है। आप फुल स्लीव और सेमी स्लीव में ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

सीक्वेन वर्क ब्लाउज महफिल में जान डाल देती है। वी नेक में ये डिजाइन फैंसी लुक देती है। आप रेडीमेड 1000 के अंदर आराम ये इस पैर्टन के ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीलेयर डोरी ब्लाउज

मल्टीलेयर डोरी ब्लाउज भी लहंगे-साड़ी के साथ खिलता है। आप बैकलेस में ट्यूब ब्लाउज की तरह बनवा सकती हैं। साथ में नडूल्स स्ट्रिप और भी अच्छी लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर कट में मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन के क्या ही कहनें। आप लाइटवेट लहंगे-साड़ी के साथ इसे टीमअफ कर सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स लुक को और ज्यादा बढ़ाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक कटआउट ब्लाउज

वी नेक कटआउट ब्लाउज बैक को गजब लुक देता है। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। साथ में नीचे की हैवी डोरी विद लकटन लगवाएं। 

Image credits: pinterest

YRKKH की रूही सी बन जाएंगी हॉट एंड ग्लैमर, ट्राई करें 7 डिजाइनर ब्लाउज

पतिदेव की बढ़ जाएंगी धड़कन , जब पहनेंगी पूजा बनर्जी से बैकलेस ब्लाउज

सासू मां भी लगेंगी स्टाइलिश, जबी पहनेंगी नीना गुप्ता सी 7 साड़ी

साड़ी में लगेंगी प्रिटी वुमन, जब पहनेंगी महिमा नाम्बियार की 7 साड़ी