साड़ी में लगेंगी प्रिटी वुमन, जब पहनेंगी महिमा नाम्बियार की 7 साड़ी
Hindi

साड़ी में लगेंगी प्रिटी वुमन, जब पहनेंगी महिमा नाम्बियार की 7 साड़ी

Hindi

सिल्क साड़ी

महिमा ने सिल्क साड़ी कैरी किया है जिसके बॉर्डर पर कट वर्क की लेस लगी है। न्यूड मेकअप खुले बाल और डायमंड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

गर्मियों के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। महिमा ने कॉटन साड़ी के साथ रेड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है लाइट मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagrm
Hindi

ऑर्गेनसा साड़ी

प्रिंटेड ऑर्गेनसा साड़ी के साथ महिमा ने स्लीवलेस फ्यूशिया पिंक ब्लाउज पहना है। खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट प्लेन साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी ढूंढ रही है तो महिमा की तरह सफेद प्लेन साड़ी पर पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं ।महिमा ने लाइट मेकअप खुले बाल माथे पर बिंदी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

वर्किंग वुमन महिमा का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। कॉटन साड़ी के साथ महिमा ने एक्स्ट्रा ब्लाउज खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी

महिमा ने एम्ब्रॉइडर्ड येलो साड़ी पहना है जिसपर गोटा वर्क है।  खुले बालों और मिनमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

1050 करोड़ नेट वर्थ,120 करोड़ का जेट, महाराजा लाइफ जीते हैं विराट कोहली

गुलाब सा खिल उठेगा रंग, नायाब है हानिया आमिर का ब्यूटी सीक्रेट

मोहल्ले में मचेगा धमाल, जब पहन के निकलेंगी जेनिलिया डिसूज़ा सी 8 साड़ी

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Farah Khan के एवरग्रीन आउटफिट