Lifestyle

पतिदेव की बढ़ जाएंगी धड़कन , जब पहनेंगी पूजा बनर्जी से बैकलेस ब्लाउज

Image credits: Instagram

डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज

लहंगे पर पूजा की तरह आप ऊपर सिंगल  डोरी और नीचे की तरफ क्रिस क्रॉस डोरी डिजाइन बनवा सकती हैं। रेड कलर के लहंगे पर यह डिजाइन बहुत सुंदर लगती है।

Image credits: Instagram

सिंगल डोरी ब्लाउज

पूजा ने यहां वी शेप का बैकलेस ब्लाउज पहना है जिस पर उन्होंने सिंगल डोरी लगवाई है। आप चाहे तो डोरी में टैसल भी लगवा सकती है।

Image credits: Instagram

रिबन ब्लाउज

अगर आप ट्यूब ब्लाउज बनवाने की सोच रही हैं तो हुक के  बजाय पूजा की तरह रिबन ब्लाउज बनवा सकती हैं।इस लुक में आप बहुत बोल्ड लगेंगी।

Image credits: Instagram

डबल डोरी ब्लाउज

पूजा ने यहां डबल डोरी ब्लाउज पहना है जिसके स्टेप पर गोटा पट्टी लगी हुई है। आप चाहे तो डबल के बजाय मल्टीप्ल डोरी भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

सिंपल डोरी ब्लाउज

कॉटन की साड़ी पहन रही है तो पूजा की तरह सिंपल डोरी ब्लाउज डिजाइन करा  सकती हैं।  डोरी में आप अपनी पसंद का लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

नूडल स्ट्रैप डोरी ब्लाउज

अगर आप बहुत ज्यादा बोल्ड लुक चाहती हैं तो पूजा की तरह ऊपर नीचे नूडल स्ट्रैप लगवा सकती हैं। लहंगे पर इस तरह का डोरी ब्लाउज हॉट लुक देता है।

Image credits: Instagram

सासू मां भी लगेंगी स्टाइलिश, जबी पहनेंगी नीना गुप्ता सी 7 साड़ी

साड़ी में लगेंगी प्रिटी वुमन, जब पहनेंगी महिमा नाम्बियार की 7 साड़ी

1050 करोड़ नेट वर्थ,120 करोड़ का जेट, महाराजा लाइफ जीते हैं विराट कोहली

गुलाब सा खिल उठेगा रंग, नायाब है हानिया आमिर का ब्यूटी सीक्रेट