Lifestyle

रक्षाबंधन 2024: भाई की कलाई पर बांधे स्पेशल राखी,चुने ट्रेंडी डिजाइन

Image credits: Pinterest

कुंदन वर्क राखी

रक्षाबंधन 2024 का इंतजार हर किसी को है। 19 अगस्त को ये पर्व मनाया जाएगा। अगर एक जैसी राखी बांधकर बोर हो गई हैं तो इस बार कुंदन वर्क राखी चुने बाजार में ये राखी मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest

पर्ल वर्क राखी

इन दिनों पर्ल वर्क ट्रेंड है। भाई के हाथों पर स्टाइलिश राखी चाहती हैं तो पर्ल वर्क राखी चुनें। बाजार-ऑनलाइन ऐसी डिजाइन की कई राखी आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

डिजाइनर राखी पेयर

भाई के लिए स्पेशल गिफ्ट तैयार करना चाहती हैं तो डिजाइनर राखी पेयर चुनें। आप हैंडमेड राखी बना सकती है। वहीं बाजार में पेयर राखी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

नवरत्न राखी

ईशा अंबानी ने जबसे नवरत्न नेकलेस पहना है तबसे ये ट्रेंड में है। अगर रक्षाबंधन का बजट अच्छा खासा है तो नवरत्न राखी चुनें।

Image credits: Pinterest

फ्लोरल पॉलीमर राखी

छोटे भाई के लिए फ्लोरल पॉलीमर राखी बेस्ट है। इसे आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं। बाजार में भी इस तरह की राखी मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest

सोने की राखी

अगर ट्रेडिशनल फेस्टिवल मनाना चाहती है और बजट अच्छा खासा है सोने की राखी चुनें। ये थोड़ी महंगी होती है लेकिन आप इसे भाई को गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

चांदी की राखी

बाजार में चांदी की राखी खूब ट्रेंड में है। चांदी राखी 500-2000 रुपये में मिल जाएगी। ये हाथों में बहुत खूबसूरत लगती हैं। 

Image credits: Pinterest

हैंडमेड राखी

हैंडमेड राखी काफी प्यारी लगती है। इसे बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन अगर आप भाई को स्पेशल फील कराना चाहती हैं तो घर पर खुद से राखी बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

शरीर में नहीं होगी जिंक की कमी, खाएं ये सुपरफूड

स्वतंत्रता दिवस 2024 पर दिखेंगी खास,कैरी करें 8 Orange Salwar Suit

सास-ननद हो जाएंगी फेल, जब राखी पर पहनेंगी Keerthy Suresh से 8 ब्लाउज

बहू भी दिखेगी जीरो,45+ वुमन चुनें Kamya Punjabi जैसे साड़ी लुक