Lifestyle
रक्षाबंधन 2024 का इंतजार हर किसी को है। 19 अगस्त को ये पर्व मनाया जाएगा। अगर एक जैसी राखी बांधकर बोर हो गई हैं तो इस बार कुंदन वर्क राखी चुने बाजार में ये राखी मिल जाएगी।
इन दिनों पर्ल वर्क ट्रेंड है। भाई के हाथों पर स्टाइलिश राखी चाहती हैं तो पर्ल वर्क राखी चुनें। बाजार-ऑनलाइन ऐसी डिजाइन की कई राखी आराम से मिल जाएंगी।
भाई के लिए स्पेशल गिफ्ट तैयार करना चाहती हैं तो डिजाइनर राखी पेयर चुनें। आप हैंडमेड राखी बना सकती है। वहीं बाजार में पेयर राखी मिल जाएंगी।
ईशा अंबानी ने जबसे नवरत्न नेकलेस पहना है तबसे ये ट्रेंड में है। अगर रक्षाबंधन का बजट अच्छा खासा है तो नवरत्न राखी चुनें।
छोटे भाई के लिए फ्लोरल पॉलीमर राखी बेस्ट है। इसे आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं। बाजार में भी इस तरह की राखी मिल जाएगी।
अगर ट्रेडिशनल फेस्टिवल मनाना चाहती है और बजट अच्छा खासा है सोने की राखी चुनें। ये थोड़ी महंगी होती है लेकिन आप इसे भाई को गिफ्ट कर सकती हैं।
बाजार में चांदी की राखी खूब ट्रेंड में है। चांदी राखी 500-2000 रुपये में मिल जाएगी। ये हाथों में बहुत खूबसूरत लगती हैं।
हैंडमेड राखी काफी प्यारी लगती है। इसे बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन अगर आप भाई को स्पेशल फील कराना चाहती हैं तो घर पर खुद से राखी बना सकती हैं।