1K में हो जाएगा काम, रक्षाबंधन पर चुनें ब्लाउज की ये ट्रेंडी डिजाइन
Hindi

1K में हो जाएगा काम, रक्षाबंधन पर चुनें ब्लाउज की ये ट्रेंडी डिजाइन

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन कलेक्शन
Hindi

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन कलेक्शन

अगर आप भी साड़ी-लहंगे के लिए अलग-अलग ब्लाउज खरीदकर परेशान हो गई हैं तो हम आपके लिए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन लाये हैं जो लहंगा-साड़ी दोनों को गजब लुक देंगे।

Image credits: shefali jariwala/instagram
कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन सीक्वेन साड़ी को बोल्ड दुक देते हैं। अगर आप भी पार्टी फंक्शन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 1k के अंदर ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा। 

Image credits: instagram/Malavika Mohanan
डबल स्ट्रिप ब्लाउज
Hindi

डबल स्ट्रिप ब्लाउज

डबल स्ट्रिप ब्लाउज प्लेन साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए बेस्ट है। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं जहां फ्रंट में बड़ा से ब्रॉच लगाया गया है। 

Image credits: Sana Sultan/instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

थाई स्लिट गाउन साड़ी में मलाइका अरोड़ा कहर ढा रही हैं। अगर आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो मल्ला सी साड़ी चुनें। उन्होंने इसे स्लीवकट डीप नेक ब्लाउज संग चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज यंग-मैरिड हर किसी पर अच्छे लगते हैं। ब्रेस्ट को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए इसे चुन सकती हैं। टेलर 500 रुपए में ये ब्लाउज डिजाइन आराम से सिल देगा।

Image credits: Neha Sshetty/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। इसे आप प्लेन-हैवी दोनों फैब्रिक पर सिलवा सकती हैं। फलक नाज ने क्लीवेज डीप रखते हुए ब्लाउज फुल स्लीव में स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram@falaqnaazz
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो नेटे साड़ी पर प्रियंका चोपड़ा सा ट्यूब ब्लाउज चुनें। ये बोल्ड लुक देने के लिए बेस्ट है। पार्टी में जा रही हैं तो नेकलेस इयररिंग्स ंसंग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे को डिफरेंट लुक देते हुए ईशा मालवायी ने वन स्ट्रिप मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया। ब्लाउज को खास फ्रिल स्लीव बना रही हैं। आप साड़ी संग ऐसा ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: facebook
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट लहंगे संग सनी लियोनी ने कर्व पैर्टन पर मैचिंग स्लीवकट ब्लाउज कैरी किया है। जो सिंपल लुक में भी फैशनेबल लग रहा है। अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: instagram/Sunny Leone

खूब ट्रेंड में ये हेरयरस्टाइल जूलरी,रक्षाबंधन पर चोटी-बन संग करें Try

कजरी तीज पर दिखेंगी राजरानी सी सुंदर,ट्राई करें 10 Latest Saree Design

कहीं ढीली जींस तो कहीं सिजलिंग साड़ी लुक, Celebs के Best- Worst Look

चांद से खूबसूरत लगेंगे हाथ, रक्षाबंधन पर लगाएं 8 सिंपल मेहंदी डिजाइन