Lifestyle

कजरी तीज पर दिखेंगी राजरानी सी सुंदर,ट्राई करें 10 Latest Saree Design

Image credits: social media

कजरी तीज 2024 साड़ी कलेक्शन

सावन का महीना खत्म होने वाला है। जिसके बाद 22 अगस्त को कजरी तीज मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी साड़ी नहीं सेलेक्ट की है तो इन ट्रेंड्स को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta-officialsurbhic

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में रश्मिका मंदाना प्यारी लग रही हैं। साड़ी में गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क है। जिसे उन्होंने ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज संग पहना। आप भी कजरी तीज पर इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram

प्लेन शिमरी साड़ी

कजरी तीज पर सिंपल लुक चाहिए तो प्लेन शिमरी साड़ी। जहां पल्लू को हैवी वर्क दिया गया था। ऐसी साड़ी राउंड नेक हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ काफी प्यारी लगती है। 

Image credits: Samantha Ruth/instagram

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो तापसी पन्नू सी प्लेन साड़ी को राउंड नेक थ्री डी ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। इस आउटफिट में जूलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: Instagram

सीक्वेन वर्क साड़ी

अगर हैवी लुक चाहिए तो ड्रिप्ड स्टाइल में सीक्वेन वर्क साड़ी ट्राई करें। ये आजकल हर किसी की पसंद बनी हुई है। इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 3-4 हजार रुपए खर्च करने होंगे। 

Image credits: Ishita Dutta/instagram

जॉर्जट साड़ी

कजरी तीज पर कियाणा आडवाणी की जॉर्जट साड़ी भी प्यारी लगेगी। साड़ी में चिकनकारी वर्क किया गया है। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram

मैटेलिक साड़ी

कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो काजोल सी मैटेलिक साड़ी बेस्ट है। जहां बेबी पिंक प्रिंटेड साड़ी में मैटेलिक पल्लू दिया गया है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: kajol/instagram

सिल्क साड़ी डिजाइन

कोई भी फंक्शन सिल्क साड़ी के बिना पूरा नहीं होता। अगर ट्रेडिशनल साड़ी पहनना पसंद हैं तो रॉयल लुक के लिए अदिति राव हैदरी सी साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी साड़ी

हर महिला के वॉर्डरोब में बनारसी साड़ी जरूर होती है। इसे आप हैवी गोल्डन या फिर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वियर करें। वहीं साथ में जूलरी पहनना न भूलें। 

Image credits: Instagram
Find Next One