Lifestyle
सावन का महीना खत्म होने वाला है। जिसके बाद 22 अगस्त को कजरी तीज मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी साड़ी नहीं सेलेक्ट की है तो इन ट्रेंड्स को ऑप्शन बना सकती हैं।
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में रश्मिका मंदाना प्यारी लग रही हैं। साड़ी में गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क है। जिसे उन्होंने ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज संग पहना। आप भी कजरी तीज पर इसे रिक्रिएट करें।
कजरी तीज पर सिंपल लुक चाहिए तो प्लेन शिमरी साड़ी। जहां पल्लू को हैवी वर्क दिया गया था। ऐसी साड़ी राउंड नेक हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ काफी प्यारी लगती है।
सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो तापसी पन्नू सी प्लेन साड़ी को राउंड नेक थ्री डी ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। इस आउटफिट में जूलरी की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगर हैवी लुक चाहिए तो ड्रिप्ड स्टाइल में सीक्वेन वर्क साड़ी ट्राई करें। ये आजकल हर किसी की पसंद बनी हुई है। इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 3-4 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
कजरी तीज पर कियाणा आडवाणी की जॉर्जट साड़ी भी प्यारी लगेगी। साड़ी में चिकनकारी वर्क किया गया है। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा किया।
कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो काजोल सी मैटेलिक साड़ी बेस्ट है। जहां बेबी पिंक प्रिंटेड साड़ी में मैटेलिक पल्लू दिया गया है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
कोई भी फंक्शन सिल्क साड़ी के बिना पूरा नहीं होता। अगर ट्रेडिशनल साड़ी पहनना पसंद हैं तो रॉयल लुक के लिए अदिति राव हैदरी सी साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।
हर महिला के वॉर्डरोब में बनारसी साड़ी जरूर होती है। इसे आप हैवी गोल्डन या फिर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वियर करें। वहीं साथ में जूलरी पहनना न भूलें।