चांद से खूबसूरत लगेंगे हाथ, रक्षाबंधन पर लगाएं 8 सिंपल मेहंदी डिजाइन
Hindi

चांद से खूबसूरत लगेंगे हाथ, रक्षाबंधन पर लगाएं 8 सिंपल मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन
Hindi

रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन

19 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं लेकिन ज्यादा तामझाम पसंद नहीं तो इन सिंपल यूनिक मेहंदी डिजाइन को ऑप्शन बनाएं।

Image credits: Pinterest
लोटस मेहंदी डिजाइन
Hindi

लोटस मेहंदी डिजाइन

लोटस मेहंदी डिजाइन हाथों को यूनिक लुक देने के लिए बेस्ट मानी जाती है। इसे लगाने में ज्यादा से ज्यादा 10-15 मिनट का वक्त लगता है। आप वर्किंग वुमन हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: Pinterest
सिंपल मेहंदी डिजाइन
Hindi

सिंपल मेहंदी डिजाइन

अगर आपके हाथ लंबे तों ट्राइगंल शेप सिंपल मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये हाथों को खूबसूरत लुक देती है। आप भी राखी पर ये मेहंदी लगाकर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन

मंडला आर्ट डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है। कॉलेज गर्ल और वर्किंग वुमन इसे चुनें। इसे लगाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। आप 10 मिनट में इसे खुद से लगा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहराब मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी का पार्टी मेहराब डिजाइन अक्सर हाफ सर्कल में लगाई जाती है। साथ में फूल पत्ती और बेल होती है। हाथों को कुछ अलग दिखाना है तो ये बेस्ट रहेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राइंगल शेप मेहंदी

मोटी हथेलियों पर इस तरह ट्राइगंल शेप मेहंदी काफी प्यारी लगती है। आप भी इसे राखी पर लगवा सकती हैं। जाली पैर्टन पर बनी ये डिजाइन लगाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन रक्षाबंधन पर हाथों में चार चांद लगा देगी। ये ज्यादा कठिन भी नहीं होती और शानदार लुक देती है। आप भी इसे लगाकर परी लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल महेंदी डिजाइन

अगर मेहंदी के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो सिंपल लीफ डिजाइन पर बेल मेहंदी लगाएं। इसे लगाने में ज्यादा से ज्यादा 5-7 का मिनट का वक्त लगेगा। 

Image credits: Pinterest

Artificial Jewellery चमकेंगी रियल से ज्यादा, बस अपनाएं ये 6 तरीके

गलती से खीर में चीनी हो गई ज्यादा,बस इन ट्रिक्स की मदद से करें कम

दिल में बजेगी गिटार जब राखी पर पहनेंगी Nithya Menen से आउटफिट

माइंडफुल ईटिंग से खुद को रखते है Fit, Best साउथ एक्टर Rishabh Shetty